चीन में फिर लौटा कोरोना : फ्लाइटें रद्द, स्कूल बंद, घर में कैद हुए लोग; दुनिया की बढ़ी टेंशन

चीन से उपजा कोरोना वायरस एक बार दुनिया भर में मौत का तांडव मचा चुका है। 2020 में शुरू हुई इस जंग पर लगभग सभी देशों ने कोरोना को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया है। लेकिन इसके बावजूद यह जंग खत्म नहीं हुई है। एक बार फिर पूरी दुनिया का दुश्मन कोरोना वायरस अपने पैर पसारने की कोशिश कर रहा है।

बताया जा रहा है कि चीन में कोरोना की वापसी हो रही है। इस खबर ने पूरी दुनिया की चिंता बढ़ा दी है। यहां लगातार नए मामले बढ़ रहे हैं और इसे देखते हुए चीनी सरकार ने कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। फ्लाइट रद्द की जा रही हैं, कई क्षेत्रों में स्कूल बंद हो गए हैं और कुछ जगहों पर फिर से लॉकडाउन लग सकता है।

चीन के उत्तर और उत्तर पश्चिमी शहरों में संक्रमण तेजी से फैल रहा है। प्रशासन कुछ बाहर से आए यात्रियों को इस आउटब्रेक के लिए जिम्मेदार मान रहा है। इसके मद्देनजर प्रशासन ने सख्त कदम उठाना शुरू कर दिया है। मास टेस्टिंग के अलावा टूरिस्ट स्पॉट बंद कर दिए हैं, संक्रमण वाली जगहों पर मनोरंजन स्थलों पर भी ताले लगा दिए गए हैं और कुछ क्षेत्रों में लॉकडाउन की भी नौबत आ गई है।

यह भी पढ़ें: 100 करोड़ कोरोना खुराक का रिकॉर्ड, देश में जश्‍न का माहौल

यह भी पढ़ें: नहीं आएगी कोरोना की तीसरी लहर ! लेकिन लापरवाही हो सकती है घातक

(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

 

 

americaAsia Hindi NewsChinachina corona returnchina corona returnedchina corona virus returnsCorona returned to China againcoronaviruscoronavirus china spikecoronavirus in chinaCOVID-19flightsinfectionlockdown took place in many placesnovel coronavirusschoolTouristUKअमेरिकाउड़ानेंउपन्यास कोरोनावायरसएशिया हिंदी समाचारकई जगह लग गया लॉकडाउनकोरोनावायरसकोरोनावायरस चीन स्पाइककोविद -19चीनचीन में कोरोनावायरसचीन में फिर लौटा कोरोनापर्यटकब्रिटेनसंक्रमणस्कूल
Comments (0)
Add Comment