टी-20 वर्ल्ड कप में रविवार को खेले गए महामुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को विकेट से करारी शिकस्त दी। पाकिस्तान ने टीम इंडिया को तीनों विभागों बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में धोकर रख दिया। भारतीय टीम के इस हार के बाद से ही काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने टीम इंडिया के खेल पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा की भारत की हार होते देखना मुश्किल था।
पाक ने भारत को 10 विकेट दी शिकस्त:
भारत ने इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को 151 रनों का लक्ष्य दिया। भारत की तरफ से विराट कोहली ने सर्वाधिक 51 रनों की पारी खेली। बाकी सभी बल्लेबाजों को पाकिस्तान के गेंदबाजों ने सस्ते में निपटा दिया। 152 रनों का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम ने सलामी जोड़ी मोहम्मद रिजवान के नाबाद 79 और कप्तान बाबर आजम के नाबाद 68 रनों के बदौलत भारत को 10 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की। पाकिस्तान से हारने के बाद चेतन शर्मा इससे काफी निराश दिखे।
टीम इंडिया के प्रदर्शन से नाराज:
भारतीय क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने टीम इंडिया के खेल पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि भारत की हार होते देखना मुश्किल था। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की योजनाओं ने विराट की सेना को परास्त कर दिया। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से भारतीय खिलाडियों ने प्रदर्शन किया इसकी उम्मीद नहीं थी।
पाकिस्तान के खिलाफ झेलनी पड़ी हार:
टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले ही मैच में टीम इंडिया को सबसे बड़ी दुश्मन पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में विराट कोहली को छोड़ कोई भी बल्लेबाज अच्छा स्कोर नहीं बना पाया। वही गेंदबाजी में भी भारत का प्रदर्शन काफी खराब रहा। भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान का एक भी विकेट नहीं गिरा पाया साथ ही पाकिस्तानी बल्लेबाजों के खिलाफ जमकर रन लुटाए।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने वालों के समर्थन में महबूबा मुफ्ती, कहा- जश्न मनाने पर इतना गुस्सा क्यों
यह भी पढ़ें: धोनी ने पहले ही की थी भविष्यवाणी, कभी न कभी तो पाकिस्तान से हारेगी टीम इंडिया, देखें वीडियो