शहीद की बेटी को CM से मिलने से रोकने पर छिड़ा ट्विटर वार

0

गुजरात चुनाव के मद्देनजर एक चुनावी रैली को मुख्‍यमंत्री विजय रूपानी संबोधित कर रहे थे, तभी भीड़ में से एक लड़की मंच की तरफ एकाएक दौड़ पड़ी। उसको महिला पुलिसकर्मियों ने मिलने से रोक दिया। दरअसल यह शहीद बीएसएफ जवान की बेटी थी। इस आदिवासी लड़की की पहचान रूपल तडवी (26) के तौर पर हुई है।

अचानक से चिल्लाते हुए मंच की ओर दौड़ पड़ी

वह दरअसल कई सालों से इस बात को लेकर प्रदर्शन कर रही है कि उसके पिता अशोक तडवी के शहीद होने के बाद सरकार ने जो जमीन देने का कथित रूप से वादा किया था वह आज तक पूरा नहीं किया। उसने बताया कि उसके पिता बीएसएफ में थे और शहीद हुए थे। इससे पहले जब विजय रूपानी रैली को संबोधित कर रहे थे, तो दर्शकों के बीच बैठी रूपल अचानक से चिल्लाते हुए मंच की ओर दौड़ पड़ी, ”मैं उनसे मिलना चाहती हूं..

इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई

मैं उनसे मिलना चाहती हूं।” इससे पहले कि वह मुख्यमंत्री के करीब जा पाती, महिला पुलिसकर्मी उसे वहां से ले गईं। हालांकि विजय रूपानी ने मंच से कहा, ”मैं आपसे इस कार्यक्रम के बाद मिलूंगा।” लेकिन बाद में मुलाकात हुई या नहीं, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई।

also read : भारत को अपनी मुस्लिम आबादी की कद्र करनी चाहिए: ओबामा

भाजपा का घमंड अपने चरम पर है।‘परम देशभक्त’ रुपाणीजी ने शहीद की बेटी को सभा से बाहर फिंकवा कर मानवता को शर्मसार किया।15 साल से परिवार को मदद नहीं मिली, खोखले वादे और दुत्कार मिली। इंसाफ़ माँग रही इस बेटी को आज अपमान भी मिला।शर्म कीजिए,न्याय दीजिए।  रूपल को पुलिस कर्मियों द्वारा ले जाने के दौरान बचने के लिए संघर्ष करने का वीडियो वायरल हो गया है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने घटना का वीडिया ट्विटर पर पोस्ट किया है।

15 साल से परिवार को मदद नहीं मिली, खोखले वादे मिले

उन्होंने कहा कि भाजपा का अहंकार अपने चरम पर है। गांधी ने हिंदी में ट्वीट करके आरोप लगाया, ”परम देशभक्त रूपानी जी ने शहीद की बेटी को सभा से बाहर फेंकवा कर मानवता को शर्मसार किया। 15 साल से परिवार को मदद नहीं मिली, खोखले वादे मिले।” हालांकि विजय रूपानी ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर राहुल गांधी को जवाब भी दिया और यह घोषणा करते हुए कहा कि श्रीमती रेखाबेन अशोकभाई तड़वी को भाजपा सरकार की ओर से 4 एकड़ जमीन, 10 हजार रुपये मासिक पेंशन और 36 हजार रुपये वार्षिक पेंशन उपलब्‍ध कराया गया है।

सैनिकों का सम्मान सिर्फ भाजपा सरकार ने किया है

इसके अलावा उन्‍हें सड़क के पास की 200 वर्ग मी आवासीय भूखंड भी दिया जा रहा है। श्रीमती रेखाबेन अशोकभाई तड़वी को भाजपा सरकार की ओर से 4 एकड़ ज़मीन, 10,000 रुपए मासिक पेंशन और 36,000 रुपए वार्षिक पेंशन उपलब्ध कराया गया है । इसके अलावा, उन्हें सड़क के पास की 200 वर्ग मीटर आवासीय भूखंड भी दिया जा रहा है ।राहुल गांधी शहीदों के नाम पर गंदी राजनीति करना बंद करे। कांग्रेस के ऐसे ही काले कारनामों की वजह से जनता ने उन्हें हर जगह से बेदखल कर दिया है।देश की रक्षा करने वाले सैनिकों का सम्मान सिर्फ भाजपा सरकार ने किया है ।

क्‍या कांग्रेस उसका जवाब देगी?

शहीदों की विधवाओं के लिए बनाई गई आदर्श सोसायटी घोटाले के मामले में कांग्रेस जवाब देती तो अच्छा होता ।सैनिकों के लिए ‘वन रैंक, वन पेंशन’ वर्षों तक लागू न करके कांग्रेस ने सैनिकों का जो अपमान किया है, क्या कांग्रेस उसका जवाब देगी ?राहुल गांधी पर हमलावर रुख अपनाते हुए विजय रुपानी ने कहा, ”राहुल गांधी शहीदों के नाम पर गंदी राजनीति करना बंद करें। कांग्रेस के ऐसे ही काले कारनामों की वजह से जनता ने उन्‍हें हर जगह से बेदखल कर दिया है। देश की रक्षा करने वाले सैनिकों का सम्‍मान सिर्फ भाजपा सरकार ने किया है। शहीदों की विधवाओं के लिए बनाई गई आदर्श सोसायटी घोटाले के मामले में कांग्रेस जवाब देती तो अच्‍छा होता। सैनिकों के लिए वन, रैंक, वन पेंशन वर्षों तक लागू न करके कांग्रेस ने सैनिकों का जो अपमान किया है, क्‍या कांग्रेस उसका जवाब देगी? ”

(साभार – जी न्यूज)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More