Chardham Yatra 2025: चारधाम यात्रा आज से, 2 मई से खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट…

Chardham Yatra 2025: अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर आज से चारधाम की यात्रा शुरू हो रही है. इसी के साथ अब यात्री अगले 6 महीनों तक यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन कर सकेंगे. चारधाम की यात्रा दुनिया की एक पवित्र तीर्थ यात्राओं में से है. चारधाम की यात्रा सभी देवी देवताओं को समर्पित है. केदारनाथ धाम 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक हैं और यह भगवान शिव को समर्पित है. बद्रीनाथ धाम भगवान विष्णु को समर्पित है. गंगोत्री धाम माता गंगा और यमुनोत्री माता यमुना को समर्पित हैं.

आज खुलेंगे गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट

बता दें की आअज अक्षय तृतीया के अवसर पर गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलेंगें. गंगोत्री धाम के कपाट सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर खुलेंगे और यमुनोत्री धाम के कपाट सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर खुलेंगे. वहीं, केदारनाथ धाम के कपाट भक्तों के लिए 2 मई 2025, शुक्रवार को सुबह 7 बजे तक खुलेंगे. इसके अलावा, बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई 2025, रविवार के दिन खुलेंगे.

चारधाम यात्रा का महत्व…

यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ की यात्रा को चारधाम यात्रा कहते हैं और इस यात्रा को छोटा चारधाम भी कहते हैं. इन चार पवित्र स्थलों पर दिव्य आत्माओं का वास माना जाता है. केदरनाथ धाम को भगवान शिव का आराम का स्थल माना गया है तो बद्रीनाथ धाम को आठवां बैकुंठ कहा गया है, जहां भगवान विष्णु 6 माह निद्रा में तो 6 माह जागते हैं.

ALSO READ : वाराणसी में IPL सट्टेबाजी का खुलासा, तीन सगे भाई सहित 7 गिरफ्तार

यमुनोत्री धाम यमुना नदी का स्त्रोत स्थल माना जाता है तो गंगोत्री धाम को गंगा नदीं के स्त्रोत से जोड़कर देखा गया है. इस यात्रा के करने से मनुष्य के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है. कहते हैं इस यात्रा के करने से सभी तरह के रोग व शोक दूर होते हैं और आध्यात्मिक विकास होता है.

ALSO READ: साजिश या चूक…यूरोप में ब्लैक आउट, रेल-फ्लाइट सब बंद…

चारधाम यात्रा में सुरक्षा के खास प्रबंध

इस बार चारधाम यात्रा में सुरक्षा के खास प्रबंध किए गए है. इस यात्रा मार्ग में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए जा रहे हैं. सुरक्षा की दृष्टि से यात्रा रूट को 2 सुपर जोन, 7 जोन और 26 सेक्टरों में बांटा गया है. साथ ही, यात्रा में पुलिस के अलावा PAC, फायर ब्रिगेड, SDRF, होमगार्ड, PRD के लगभग 850 कर्मी तैनात किए गए हैं.