Mistakes of Toothbrush दांतों और मसूड़ों की सफाई करना काफी जरूरी होता है ताकि किसी प्रकार की कोई भी बीमारी हमें छू न सकें. दूसरी ओर दांतों और मसूड़ों की सफाई के लिए सही टूथब्रश का चुनाव करना सबसे जरूरी है. पुराने और मुड़े हुए ब्रिसल्स वाले ब्रश बैक्टीरिया के घर होते हैं और वे दांतों को ठीक से साफ नहीं कर पाते, जिससे कैविटी और मसूड़ों में चोट लगने का खतरा ज्यादा बना रहता है. ब्रश को हमेशा खुला रखें और इस्तेमाल के बाद धोना चाहिए.
अक्सर डैमेज ब्रिसल्स वाले टूथब्रश आपकी दांतों की सेहत को नुकसान पहुंचाते हैं. इसलिए ब्रशिंग के साथ-साथ टूथब्रश बदलने की आदतों पर भी फोकस करें तो काफी बेहतर होगा. साथ ही खराब टूथब्रश बैक्टीरिया का घर होते हैं. आपको अपने ब्रश कितने दिनों में बदल लेना चाहिए और ऐसा न करने के क्या नुकसान हैं, आपको हम इस आर्टिकल में बताएंगे.
डैमेज ब्रिसल्स आपके दांतों को पहुंचाते हैं चोट
ब्रश करना हर किसी के लिए आवश्यक होता है क्योंकि इससे दांतों की सफाई होती है और दांत स्वस्थ रहते हैं. लेकिन महीनों तक एक ही ब्रश इस्तेमाल करने से आपका टूथब्रश काफी डैमेज हो चुका होता है और खराब ब्रिसल्स प्लाक व बैक्टीरिया को निकाल नहीं पाते हैं. ऐसा लगातार होने पर दांतों में कैविटी या मुंह से बदबू आने की समस्या हो सकती है. डैमेज ब्रिसल्स आपके दांतों और मसूड़ों को भी चोट पहुंच सकते हैं.
टूथब्रश को गीली सतह पर न रखे
टूथब्रश को गीली सतह पर रखने से उसमें गंदगी आसानी से लग सकती है. टूथब्रश के इस्ते माल के बाद उसे सुखाने के लिए कुछ देर के लिए धूप में रखें. जब टूथब्रश पूरी तरह से सूख जाए, तो उस पर ढक्ककन लगाकर कैबिनेट में स्टोकर करें.
यह भी पढ़ें: अभिनेत्री हिना खान ने अपनी शादी पर क्यों चुना सिंपल ब्राइडल लुक, जानें राज