जल्द ही बदले अपना टूथब्रश, वरना पड़ जाएगा लेने का देना

Mistakes of Toothbrush दांतों और मसूड़ों की सफाई करना काफी जरूरी होता है ताकि किसी प्रकार की कोई भी बीमारी हमें छू न सकें. दूसरी ओर दांतों और मसूड़ों की सफाई के लिए सही टूथब्रश का चुनाव करना सबसे जरूरी है. पुराने और मुड़े हुए ब्रिसल्स वाले ब्रश बैक्टीरिया के घर होते हैं और वे दांतों को ठीक से साफ नहीं कर पाते, जिससे कैविटी और मसूड़ों में चोट लगने का खतरा ज्यादा बना रहता है. ब्रश को हमेशा खुला रखें और इस्तेमाल के बाद धोना चाहिए.

How often should you change your toothbrush कितने दिनों पर टूथब्रश बदलना चाहिए, 3 महीने पर नहीं बदलें तो कई बीमारियां फैल जाएंगी - News18 हिंदी

अक्सर डैमेज ब्रिसल्स वाले टूथब्रश आपकी दांतों की सेहत को नुकसान पहुंचाते हैं. इसलिए ब्रशिंग के साथ-साथ टूथब्रश बदलने की आदतों पर भी फोकस करें तो काफी बेहतर होगा. साथ ही खराब टूथब्रश बैक्टीरिया का घर होते हैं. आपको अपने ब्रश कितने दिनों में बदल लेना चाहिए और ऐसा न करने के क्या नुकसान हैं, आपको हम इस आर्टिकल में बताएंगे.

जानिए कितने दिन तक करना चाहिए टूथब्रश का इस्तेमाल, दांतों को रखना है अच्छा तो Toothbrush लें ऐसा | Right time to replace old toothbrush, read to know how to use toothbrush

डैमेज ब्रिसल्स आपके दांतों को पहुंचाते हैं चोट

ब्रश करना हर किसी के लिए आवश्यक होता है क्योंकि इससे दांतों की सफाई होती है और दांत स्वस्थ रहते हैं. लेकिन महीनों तक एक ही ब्रश इस्तेमाल करने से आपका टूथब्रश काफी डैमेज हो चुका होता है और खराब ब्रिसल्स प्लाक व बैक्टीरिया को निकाल नहीं पाते हैं. ऐसा लगातार होने पर दांतों में कैविटी या मुंह से बदबू आने की समस्या हो सकती है. डैमेज ब्रिसल्स आपके दांतों और मसूड़ों को भी चोट पहुंच सकते हैं.

When and How to Start Brushing Baby's Teeth | Colgate®

टूथब्रश को गीली सतह पर न रखे

टूथब्रश को गीली सतह पर रखने से उसमें गंदगी आसानी से लग सकती है. टूथब्रश के इस्ते माल के बाद उसे सुखाने के लिए कुछ देर के लिए धूप में रखें. जब टूथब्रश पूरी तरह से सूख जाए, तो उस पर ढक्ककन लगाकर कैबिनेट में स्टोकर करें.

घर में पड़े हैं बेकार टूथब्रश! फेंकने के बजाय यहां जानें जबरदस्त इस्तेमाल, वायरल हो रहा है जुगाड़ | how to reuse old toothbrush for cleaning | HerZindagi

यह भी पढ़ें: अभिनेत्री हिना खान ने अपनी शादी पर क्यों चुना सिंपल ब्राइडल लुक, जानें राज