Champion Trophy 2025: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला आज…

Champion Trophy 2025: चैंपियन ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में आज भारत की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से होगी. दोनों टीमों के बीच आज का मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. सभी 3 मैच जीतकर भारत इस टूर्नामेंट में अभी तक अजेय है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने ग्रुप स्टेज में 1 जीत दर्ज की और उसके 2 मुकाबले बारिश के कारण रद्द हुए.

वर्ल्ड कप 2023 के बाद होंगी आमने- सामने…

बता दें कि, दोनों टीमें 2023 में खेले गए 50 ओवर के वर्ल्ड कप फाइनल के बाद आगमन- सामने होंगी. आज भारतीय टीम विश्वकप 2023 के फाइनल में मिली हार का बदला लेने के लिए मैदान में उतरेंगी जबकि ऑस्ट्रेलिया को हराना भारत के लिए आसान नहीं होगा.

भारत और ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड आंकड़े…

अब तक वनडे के इतिहास में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 151 मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें ऑस्ट्रेलियाई टीम का पलड़ा भारी रहा है. आंकड़े के मुताबिक, वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 84 मैच जीते हैं, जबकि भारतीय टीम 57 मैच में जीत हासिल की. आज का मुकाबला दोनों टीमों के बीच दुबई के मैदान पर होना जो कि एक न्यूट्रल वेन्यू है. अब तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच न्यूट्रल वेन्यू पर 25 वनडे मैच खेले गए, जिसमें मुकाबला कांटे का रहा है.

यहाँ देख सकते है आज का मैच…

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर लाइव देखा जा सकता है. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी इस मैच को देखने की सुविधा है. JioHotstar एप्लीकेशन और वेबसाईट पर जाकर इस मुकाबले का आनन्द अलग-अलग भाषाओं में लिया जा सकता है, लेकिन सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है.

ALSO READ : बदलते मौसम ने फैलाया Seasonal Flu, इंफेक्शन से बचने के लिए करें उपाय

भारत की चैंपियंस ट्रॉफी टीम…

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली, शुभमन गिल (उप कप्तान), हार्दिक पांड्या, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रविंद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती.

ALSO READ : नीतीश सरकार ने खोला पिटारा, बजट में महिलाओं पर रहा फोकस

ऑस्ट्रेलिया की चैंपियंस ट्रॉफी टीम…

स्टीव स्मिथ (कप्तान), जोश इंग्लिस, सीन एबट, एलेक्स कैरी, ट्रेविस हेड, बेन ड्वार्शुइस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, एडम जंपा, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, नाथन एलिस और कॉनर कॉनली.