IND vs AUS: चैंपियन ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला आज दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और भारत को जीत के लिए 265 रनों का लक्ष्य रखा. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्मिथ और कैरी ने अर्धशतक लगाया और शमी ने 3 विकेट हासिल किए.
स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी ने खेली अर्धशतकीय पारी
शुरूआती विकेटों के बाद कप्तान स्टीव स्मिथ ने मोर्चा संभाला, उन्होंने 73 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. 96 गेंदों में खेली इस पारी में स्टीव स्मिथ ने 1 छक्का और 4 चौके लगाए. स्मिथ को मोहम्मद शमी ने 37वें ओवर में बोल्ड किया. इस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 198/5 था. इसके बाद आए विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेंन मैक्सवेल 7 के स्कोर पर बोल्ड हो गए, उन्हें अक्षर पटेल ने अपना शिकार बनाया.
ALSO READ : मुंगेरवासियों पर मेहरबान हुए सीएम नीतीश, जल्द बदलेगी जिले की सूरत
शमी ने चटकाए 3 विकेट
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पारी में स्टीव स्मिथ समेत 3 विकेट लिए. वह सबसे किफायती गेंदबाज भी रहे, उन्होंने अपने 10 ओवरों के स्पेल में 4.80 की इकॉनमी से 48 रन दिए. वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा के नाम 2-2 विकेट रहे.
ALSO READ : सर्बिया संसद में हमला, फेंके गए स्मोक ग्रेनेड…
स्मिथ और लाबुशेन ने की उपयोगी साझेदारी
ऑस्ट्रेलिया ने 54 रन के स्कोर तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खो दिए थे. इसके बाद स्मिथ और मार्नस लाबुशेन ने पारी को संभाला. इस जोड़ी ने भारतीय स्पिनरों के खिलाफ टिककर बल्लेबाजी की और तीसरे विकेट के लिए 85 गेंदों पर 56 रन की साझेदारी की.