Champion Trophy 2025: भारत के लिए खुशखबरी! फाइनल मैच से बाहर हो सकता है यह गेंदबाज…

Champion Trophy 2025: चैंपियन ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला 9 मार्च 2025 यानि रविवार को दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया था, जबकि न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 50 रन से हराया था.

फाइनल से पहले कीवियों की टेंशन…

चैंपियन ट्रॉफी फाइनल को लेकर कीवियों कि टेंशन बढ़ गई है. टीम के स्टार तेज गेंदबाज मैट हेनरी का फाइनल में खेलना संदिग्ध है. हेनरी को सेमीफाइनल मैच के दौरान कंधे में चोट लग गई थी. हेनरी को ये चोट साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन का कैच लेते वक्त लगी थी. हालांकि हेनरी बाद में दो ओवर गेंदबाजी करने के लिए वापस मैदान पर लौटे थे.

हेड कोच गैरी स्टीड का बयान…

न्यूजीलैंड की हेड कोच गैरी स्टीड ने कहा कि, ‘हमारे दृष्टिकोण से यह बात सकारात्मक है कि मैट हेनरी वापस गेंदबाजी करने आ गया. उसका हम लोगों ने स्कैन और अन्य चीजें करवाई. वहीं हम लोग उसको अगले मैच में आनेके लिए पूरा मौका देंगे लेकिन उसकी स्थिति अब भी पूरी तरह स्पष्ट नहीं है. स्पष्ट रूप से वह अपने कंधे पर गिरने से काफी दर्द में है. उम्मीद है कि वह ठीक हो जाएगा.’

ALSO READ : गुलामी से मुक्त हो रही दिल्ली ? जानें क्या है सच्चाई…

टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज…

बता दें कि, इस टूर्नामेंट में मैट हेनरी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाल गेंदबाज है. अब तक वह 10 विकेट हासिल कर चुके हैं. इतना ही नहीं हेनरी भारत कि खिलाफ दुबई में हुए लीग मैच में 5 विकेट लिए थे लेकिन हेनरी नहीं खेलते हैं तो यह भारत कि लिए अच्छी खबर होगी.

ALSO READ : सीता सोरेन पर जानलेवा हमला, पूर्व पीए निकला हमलावर

इस गेंदबाज को मिल सकता है मौका…

बता दें कि यदि भारत के खिलाफ फाइनल में मैट हेनरी को जगह नहीं मिलती है तो उनके स्थान पर तेज गेंदबाज जैकब को प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है. डफी ने मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक एक भी मुकाबला नहीं खेला है. हालांकि डफी ने से पहले पाकिस्तान में आयोजित त्रिकोणीय सीरीज में एक मैच खेला था. तब उन्होंने मेजबान पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में 48 रन देकर 1 विकेट हासिल किया था.