Israel: ईरान और इजराइल के बीच जारी तनाव थमने का नाम नहीं ले रहा है. ईरानी मीडिया के मुताबिक, ट्रंप के सीजफायर एलान के बाद इजराइल ने इसका उल्लंघन कर दिया है. ईरान के मुताबिक, तेहरान के उत्तरी हिस्से में मंगलवार शाम दो बड़े धमाकों की आवाज़ सुनी गई है. मंगलवार तड़के ट्रंप की ओर से सीजफायर के ऐलान के बाद भी इजराइल ने ईरान पर हमले बंद नहीं किए हैं. इजराइल के इस कदम से युद्ध विराम की कोशिशों पर पानी फिर सकता है.
ट्रंप ने कहा- मैं इजराइल से खुश नहीं
ईरान और इजराइल ने सीजफायर शुरू होने से थोड़ी ही पहले एक दूसरे पर हमले किए जिसके बाद ट्रंप ने कहा, “वे बाहर आए और इतने बम गिराए जो मैंने पहले कभी नहीं देखे मैं इजराइल से खुश नहीं हूंं, लेकिन मैं वास्तव में दुखी हूं. इजराइल आज सुबह एक रॉकेट की वजह से सीजफायर से बाहर जा रहा है जो ज़मीन पर नहीं उतरा.” ट्रंप ने इजराइल की आलोचना करते हुए कहा कि इजराइल और ईरान को नहीं पता कि वे क्या कर रहे हैं.
ALSO READ : जाने कौन हैं 23 वर्षीय जाह्नवी डांगेटी, जो 2029 में अंतरिक्ष में भरेंगी उड़ान
ट्रंप ने इजराइल से की अपील…
इस हमले से कुछ घंटे पहले एक एक्सियोस रिपोर्टर ने एक इजराइली अधिकारी का हवाला देते हुए एक्स पोस्ट में कहा, “डोनाल्ड ट्रंप ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को फोन किया और उनसे ईरान पर हमला न करने को कहा. एक्सियोस रिपोर्टर ने बताया कि नेतन्याहू ने कथित तौर पर ट्रंप से कहा कि वह हमले को रद्द करने में असमर्थ हैं और ऐसा करना आवश्यक है क्योंकि ईरान ने युद्ध विराम का उल्लंघन कर रहा है.
ALSO READ : चीन में SCO की बैठक, रक्षामंत्री राजनाथ होंगे शामिल…
बम गिराना बंद करे …
ट्रंप ने सोशल मीडिया पर इजरायल से अपील की कि वह ईरान पर बम गिराना बंद करे और ‘अपने पायलट्स को तुरंत घर वापस बुलाए. वहीं दूसरी ओर इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज ने कहा कि ईरान की तरफ से सीजफायर तोड़ने के बाद राजधानी तेहरान पर तेज हमले करने का आदेश दिया है. ऐसी खबरें हैं कि ईरान और इजरायल के बीच युद्धविराम के लिए अमेरिका और कतर ने मध्यस्था की है.