सीजफायर लागू… अब उल्लंघन न करें, ट्रंप ने की शांति की अपील…

Ceasefire: ईरान और इजराइल के बीच जारी जंग को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि- ईरान- इजराइल के बीच सीजफायर अब लागू हो चुका है. इसको लेकर ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ” ट्रुथ सोशल” पर लिखा, अभी से सीजफायर लागू होता है. प्लीज इसे न तोड़े.

ट्रंप ने किया था सीजफायर का ऐलान

बता दें कि ईरान और इजराइल के बीच जारी तनाव को लेकर ट्रंप ने फिर सीजफायर का एलान किया है. इससे पहले ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच जारी जंग को लेकर सीजफायर का एलान किया था. इतना है नहीं ट्रंप ने आज सुबह करीब साढ़े तीन बजे सोशल मीडिया प्लेटफार्म ” Truth सोशल ” में लिखा कि, सभी को बधाई ! इस बात पर इजराइल और ईरान के बीच पूरी तरह से सहमति बन गई है कि 12 घंटों के लिए पूर्ण और सम्पूर्ण विराम होगा. जिस बिंदु पर युद्ध समाप्त माना जाएगा.

हाई अलर्ट पर IDF …

बता दें कि, ट्रंप के अनुसार ईरान और इजराइल के बीच युद्ध विराम अब प्रभावी हो गया है. जिसके बाद इजराइल सेना IDF ने कहा कि, वह युद्ध विराम के किसी भी संभावित उल्लंघन के लिए अभी से हाई अलर्ट पर है. IDF प्रवक्ता ने कहा कि IDF ने सभी उद्देश्योंर को पूरी तरह से पूरा किया है. जो उसने युद्ध से पहले निर्धारित किए थे.

ईरान ने सीजफायर को नाकारा…

बता दें कि ट्रंप के सीजफायर को लेकर ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने स्पष्ट किया है कि दोनों के बीच किसी युद्धविराम पर कोई “समझौता” नहीं हुआ है. ईरान की तरफ से इजराइल और अमेरिका पर कार्यवाही जारी रहेगी.

ALSO READ : Panchayat Season-4 Review: पंचायत चुनाव का भरपूर आनंद, रिलीज हुआ पंचायत का सीजन-4

ईरान ने कतर में अमेरिकी एयरबेस पर मिसाइलें दागीं

ट्रम्प के ऐलान से कुछ घंटे पहले ही ईरान ने कतर में अमेरिका के अल-उदीद एयर मिलिट्री बेस पर 19 मिसाइलें दागीं थीं. हालांकि, इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ, क्योंकि ईरान ने हमले से पहले ही इसके बारे में अलर्ट जारी कर दिया था.

ALSO READ : ईरान का अमेरिका पर पलटवार, क़तर में दागी मिसाइल, दोहा में धमाके…

ट्रंप ने सीजफायर की भीख मांगी: ईरान

गौरतलब है कि,ईरान ने कतर में अमेरिका बेस को निशाना बनाया. ईरान का दावा है कि हमले के बाद ट्रंप ने युद्ध विराम के लिए ‘भीख’ मांगी. ईरान के सरकारी समाचार चैनल IRINN ने युद्ध विराम की घोषणा करते हुए कहा कि कतर में अमेरिकी बेस पर ईरान के “सफल” हमले के बाद इजरायल पर यह सीजफायर “लागू” किया गया है. यह भी दवा किया गया कि- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरानी हमले के बाद युद्ध विराम के लिए “भीख” मांगी.