CBSE Board 12वीं का रिजल्ट जारी, लड़कियों ने फिर मारी बाजी

CBSE Board Result 2025 OUT: सीबीएसई बोर्ड के 12वीं परीक्षा के नतीजों की राह तक रहे छात्रों का अब इंतजार पूरी तरीके से खत्म हो चुका है. जी हां, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से कक्षा 12वीं 2025 का रिजल्ट जारी हो गया है. बड़ी बात तो ये है कि आज 13 मई 2025 को बड़े मंगल के शुभ अवसर पर 12वीं के नतीजे घोषित हुए है. इससे भी खास बात तो ये है कि इस परीक्षा में 88.39 फीसदी स्टूडेंट पास हुए हैं.

CBSE 12वीं बोर्ड रिजल्ट घोषित: 88.39% छात्र हुए पास, इस तरह चेक करें

वहीं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से बताया गया है कि अगर कोई छात्र एक या दो विषयों में फेल होता है तो चिंता की बात नहीं है क्योंकि ऐसे स्टूडेंट्स परीक्षा के नतीजे जारी होने के बाद कम्पार्टमेंट एग्जाम देकर पास हो सकते हैं. इसकी खास बात ये है कि ये परीक्षा इसी साल के अंदर कराई जाती है ताकि, फेलियर बच्चों का साल खराब होने से बचाया जा सकें.

CBSE Board 12th Result 2023 OUT: घोषित हुए सीबीएसई बोर्ड 12वीं के रिजल्ट, 87.33% हुए पास, यहां करें चेक - CBSE Board 12th Result 2023 Declared Today on cbse gov in marksheet

यह भी पढ़ें: जहरीली शराब ने ली 14 की जान, दबोचे गए पांच आरोपित

लड़कियों ने फिर मारी बाजी

CBSE ने 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी होने के बाद से बच्चों की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा, अपने मार्क्स देख सभी बच्चे खुशी से झूम उठे. वहीं पिछली साल की तरह इस बार भी बोर्ड परीक्षा के नतीजों में लड़कों को पछाड़ते हुए लड़कियों ने जबरदस्त प्रदर्शन कर दिखाया है. जहां लड़कियों का पास प्रतिशत 91.64 तो लड़कों का 85.70 फीसदी देखने को मिला. आपको बता दें पिछले साल सीबीएसई बोर्ड के कक्षा 10वीं का पास प्रतिशत 93.60% दर्ज किया गया था, तो वहीं कक्षा 12 का पास प्रतिशत 87.98% दर्ज किया गया था.

CBSE 12th Results 2024 Result Trivandrum tops region-wise highest pass percentage CBSE Board 12th Result: 12वीं में त्रिवेंद्रम रहा अव्वल, देखें रीजन वाइज लिस्ट , Career Hindi News - Hindustan

रिजल्ट के साथ टॉपर्स लिस्ट नहीं होगी जारी

आपको बता दें, इस साल 12वीं कक्षा में कुल 17.88 लाख छात्र-छात्राओं ने बोर्ड की परीक्षा दी थी. जिसकी शुरूआत 15 फरवरी से हुई और 4 अप्रैल 2025 तक इस परीक्षा का समापन हो गया. बताया जा रहा है कि पिछले कुछ सालों से सीबीएसई की तरफ से रिजल्ट के साथ टॉपर्स लिस्ट जारी नहीं की जाती है. ये बड़ा कदम छात्रों के बीच प्रतिस्पर्धा खत्म करने के लिए लिया गया है.

CBSE 12th Result 2024 घोषित, 87.98% हुए पास, यहां रोल नंबर से करें चेक | CBSE board class 12th Result 2024 declared at cbse gov in when and where how to check scorecards

डिजिलॉकर से ऐसे चेक करें रिजल्ट

बताया जा रहा है कि सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद से सभी स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा डिजिलॉकर एप और पोर्टल से भी परीक्षा के नतीजों को चेक किया जा सकता हैं. इसके लिए आपको डिजिलॉकर पर मांगी गई डिटेल भरकर साइन इन /लॉग इन करना होगा.

पिछले साल से कितना बेहतर रहा CBSE Board 12वीं का इस साल का रिजल्ट? कौन राज्य रहा आगे, देखें आंकड़े - CBSE Board 12th result 2024 declared Trivandrum top performer pass percentage