CBSE Board Result 2025 OUT: सीबीएसई बोर्ड के 12वीं परीक्षा के नतीजों की राह तक रहे छात्रों का अब इंतजार पूरी तरीके से खत्म हो चुका है. जी हां, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से कक्षा 12वीं 2025 का रिजल्ट जारी हो गया है. बड़ी बात तो ये है कि आज 13 मई 2025 को बड़े मंगल के शुभ अवसर पर 12वीं के नतीजे घोषित हुए है. इससे भी खास बात तो ये है कि इस परीक्षा में 88.39 फीसदी स्टूडेंट पास हुए हैं.
वहीं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से बताया गया है कि अगर कोई छात्र एक या दो विषयों में फेल होता है तो चिंता की बात नहीं है क्योंकि ऐसे स्टूडेंट्स परीक्षा के नतीजे जारी होने के बाद कम्पार्टमेंट एग्जाम देकर पास हो सकते हैं. इसकी खास बात ये है कि ये परीक्षा इसी साल के अंदर कराई जाती है ताकि, फेलियर बच्चों का साल खराब होने से बचाया जा सकें.
यह भी पढ़ें: जहरीली शराब ने ली 14 की जान, दबोचे गए पांच आरोपित
लड़कियों ने फिर मारी बाजी
CBSE ने 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी होने के बाद से बच्चों की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा, अपने मार्क्स देख सभी बच्चे खुशी से झूम उठे. वहीं पिछली साल की तरह इस बार भी बोर्ड परीक्षा के नतीजों में लड़कों को पछाड़ते हुए लड़कियों ने जबरदस्त प्रदर्शन कर दिखाया है. जहां लड़कियों का पास प्रतिशत 91.64 तो लड़कों का 85.70 फीसदी देखने को मिला. आपको बता दें पिछले साल सीबीएसई बोर्ड के कक्षा 10वीं का पास प्रतिशत 93.60% दर्ज किया गया था, तो वहीं कक्षा 12 का पास प्रतिशत 87.98% दर्ज किया गया था.
रिजल्ट के साथ टॉपर्स लिस्ट नहीं होगी जारी
आपको बता दें, इस साल 12वीं कक्षा में कुल 17.88 लाख छात्र-छात्राओं ने बोर्ड की परीक्षा दी थी. जिसकी शुरूआत 15 फरवरी से हुई और 4 अप्रैल 2025 तक इस परीक्षा का समापन हो गया. बताया जा रहा है कि पिछले कुछ सालों से सीबीएसई की तरफ से रिजल्ट के साथ टॉपर्स लिस्ट जारी नहीं की जाती है. ये बड़ा कदम छात्रों के बीच प्रतिस्पर्धा खत्म करने के लिए लिया गया है.
डिजिलॉकर से ऐसे चेक करें रिजल्ट
बताया जा रहा है कि सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद से सभी स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा डिजिलॉकर एप और पोर्टल से भी परीक्षा के नतीजों को चेक किया जा सकता हैं. इसके लिए आपको डिजिलॉकर पर मांगी गई डिटेल भरकर साइन इन /लॉग इन करना होगा.