Storm: देश के कई राज्यों में पड़ रही भीषण गर्मी के लोगों को जल्द राहत मिल सकती है. इसका कारण है कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून सक्रिय रूप से आगे बढ़ रहा है. अभी अंडमान सागर, दक्षिण बंगाल की खाड़ी और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं. इसके चलते बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व में सतही दबाव क्षेत्र बनने की संभावना है.
भारी बारिश होने की संभावना…
इतना ही नहीं, IMD के अनुसार अगले 24 घंटे में अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश होने की संभावना है. इसी के साथ आंध्र प्रदेश राज्य में भी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार और बुधवार को उत्तरी तट और रायलसीमा के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. अगले 5 दिनों में पूर्वोत्तर भारत में भी गरज और बिजली के साथ भारी बारिश होने की संभावना है.
ALSO READ : CBSE Board 12वीं का रिजल्ट जारी, लड़कियों ने फिर मारी बाजी
इन राज्यों में भी होगी बारिश
वहीं गुजरात में मध्यम वर्षा के साथ-साथ बादल गरज सकते हैं. इतना ही नहीं बिजली चमक सकती है. साथ ही 50-60 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चल सकती हैं. आज और कल कोंकण और गोवा में तूफान आ सकता है. आज मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में भी तेज हवाओं, ओलावृष्टि के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है. कुछ जगहों पर इसके चलते ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है.
ALSO READ : Shopian Encounter: जम्मू में एनकाउंटर, तीन आतंकी ढेर, मुठभेड़ जारी…
तूफ़ान आने की आंशका…
मौसम विभाग के अनुसार, 70 किमी की रफ्तार से तूफान आने की आशंका है. बता दें कि महाराष्ट्र के कई हिस्सों में सोमवार की रात बेमौसम बारिश हुई. इस बारिश से कृषि फसलों को नुकसान पहुंचा है. कुछ स्थानों पर बिजली गिरने से मौत भी हुई है.