Cannes 2025: कॉन्स फिल्म फेस्टिवल 2025 का शुभारंभ आज 13 मई से होने जा रहा है, जो 24 मई 2025 तक चलेगा. यह कान्स का 78वां संस्करण है. इस बार का ये फिल्म महोत्सव काफी खास माना जा रहा है, क्योंकि कॉन्स फेस्टिवल में भारत के कई फिल्मी सितारें अपनी कला का जलवा बिखेरने आ रहे हैं. इसमें बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा एक्ट्रेस आलिया भट्ट इस फेस्टिवल की खूबसूरती में चार चांद लगाने वाली है. जी हां, आलिया भट्ट रेड कार्पेट पर डेब्यू कर कॉन्स फेस्टिवल में शानदार प्रदर्शन करती नजर आएंगी.
इन एक्ट्रेसेस का होगा जलवा
गौरतलब है कि फिल्मी दुनिया के लिए कान्स महोत्सव काफी खास होता है. या यूं कहे कि फिल्मी सितारों की जान इस फेस्टिवल में बसती है. इसका कारण है कि फ़ेस्टिवल डे कान्स दुनिया का सबसे सम्मान फ़िल्म समागम है. इतना ही नहीं यहां भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होता है. बता दें फ़िल्म-निर्माता देशों के लिए यह एक मंच, इतिहास, चयन और पुरस्कार आमतौर पर 1946 से शुरू होने वाले माने जाते हैं जो कि पहले फ़ेस्टिवल का साल रहा था. एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल के इस फेस्टिवल की खास आलिया भट्ट मानी जा रही है.
यह भी पढ़ें: CBSE Board 12वीं का रिजल्ट जारी, लड़कियों ने फिर मारी बाजी
वजह कान्स के रेड कार्पेट पर वह डेब्यू करने वाली हैं. वहीं एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के लिए ये महोत्सव दूसरी बार है जिसमें वह अपने हुस्न का जलवा बिखेरने वाली हैं. इसके अलावा उर्वशी रौतेला समेत ऐसे कई सितारे हैं जो इस साल के इस कान्स समारोह में हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में नजर आएंगे. हर साल की तरह इस बार भी अमिताभ बच्चन की बहु ऐश्वर्या राय कांस में अपनी खूबसूरती से हर किसी को अपना दीवाना बनाने में जरा भी कसर नहीं छोड़ने वाली हैं.
दुनिया का सबसे बड़ा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल
फ्रांस के फ्रेंच रिवेरा में स्थित कान सिटी में आयोजित कान्स फिल्म महोत्सव दुनिया का सबसे बड़ा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल माना जाता है. इसमें जहां इंटरनेशनल फिल्मों की स्क्रीनिंग होती है वहीं दुनियाभर से आए सेलेब्स का रेड कारपेट लुक पर हर किसी का फोकस होता है. हर साल की तरह इस साल भी बॉलीवुड सेलेब्स रेड कारपेट पर अपनी अदाओं से शानदार प्रदर्शन करने वाले हैं. हालांकि, इस बार इवेंट मैनेजमेंट ने देश-दुनिया से आने वाले सभी सेलेब्स के लिए कुछ नियम बनाए हैं जिसे फॉलो करना भी जरूरी है.
Cannes Film Festival 2025 के नियम
78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल मैनेजमेंट ने एक बयान जारी कर बताया कि फेस्टिवल ने ऑफीशियली रेड कारपेट पर न्यूडिटी और ओवर साइज कपड़ों पर बैन लगा दिया है. फेस्टिवल स्टेटमेंट में ये साफ तौर पर कहा गया है कि इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल ने अपने चार्टर में कुछ ऐसे नियमों को शामिल किया है जिसका मकसद किसी ड्रेस को रेगुलेट करना नहीं बल्कि इवेंट के स्ट्रक्चर और फ्रांसीसी कानून के हिसाब से है. इसके चलते रेड कारपेट पर फुल न्यूडिटी को बैन कर दिया गया है. साथ ही ऐसे लोगों की एंट्री भी बैन कर दी गई है जिनकी जिनकी ड्रेसेस की वजह से दूसरे गेस्ट को चलने-फिरने या बैठने में काफी मुश्किल हो.
कान्स फेस्टिवल 2025 में शामिल होंगे ये बॉलीवुड सितारे
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में हर साल की तरह इस साल भी कई बॉलीवुड सेलेब्स शामिल होते नजर आने वाले हैं. फेस्टिवल के रेड कारपेट पर ये अपनी अदाओं से हर किसी का दिल जीतने वाले हैं. बता दें, इस साल आलिया भट्ट, जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर, शर्मिला टैगोर, अनुपम खेर, नितांशी गोयल डेब्यू कर रहे हैं. इनके अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन, शालिनी पासी, करन जौहर, उर्वशी रौतेला, सोनम कपूर सहित अन्य सेलेब्स भी इवेंट के रेड कारपेट पर जलवा बिखरते नजर आएंगे.