Budget 2023: लम्बी स्पीच, पेपरलेस बजट जाने निर्मला सीतारमन के कुछ ख़ास बातें

0

Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की ड्राइविंग सीट पर पहुंचने वाली पहली महिला हैं। बता दें, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण  बुधवार 1 फ़रवरी , 2023 को  पांचवीं बार बजट पेश करेंगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नाम कई रोचक रिकॉर्ड भी दर्ज हैं। फिर चाहे वो उनके लंबे भाषण को लेकर ही क्यों न हो।

वित्त मंत्रालय का पॉर्ट्फ़ोलीओ आज़ादी के बाद से हमेशा पुरुष मंत्रियों के हाथ में रहा है। इंदिरा गांधी भारत के प्रधान मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान एक अतिरिक्त प्रभार के रूप में विभिन्न अवधियों में रक्षा और वित्त विभागों को संभाला था। वित्त मंत्रालय के लिए उनका कार्यकाल एक साल का था।

यहाँ देखे Budget 2023: 

Nirmala Sitharaman ने जब कहा था ‘हम ब्रिटिश हैंगओवर से आगे बढ़ें’

जुलाई 2019 में अपने पहले बजट भाषण में निर्मला सीतारमण ने चमड़े के ब्रीफ़केस में बजट दस्तावेज़ ले जाने की सदियों पुरानी परंपरा को समाप्त कर दिया। उन्होंने बजट के दस्तावेजों को लाल रेशमी बैग में लपेटा हुआ था, जिस पर राष्ट्रीय प्रतीक अंकित था। औपनिवेशिक परंपरा से छुटकारा पाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में इसकी सराहना की गई है। ब्रीफकेस के स्थान पर बही-खाता चुनने के अपने निर्णय पर टिप्पणी करते हुए सीतारमण ने कहा था, ‘मुझे लगा कि अब समय आ गया है कि हम ब्रिटिश हैंगओवर से आगे बढ़ें।

केंद्रीय बजट 2020-21 पेश करते हुए Sitharaman 162 मिनट तक भाषण दिया

सबसे लंबा बजट भाषण देने का रिकॉर्ड भी निर्मला सीतारमण के नाम दर्ज है। 1 फरवरी, 2020 को उन्होंने केंद्रीय बजट 2020-21 पेश करते हुए 162 मिनट तक भाषण दिया था। पिछले बजट में 137 मिनट के अपने ही रिकॉर्ड भाषण को उन्होंने तोड़ा था। वह अपने बजट भाषण के आखिरी के दो पन्ने इसलिए नहीं पढ़ पाईं थी, क्योंकि उन्हें अपनी तबीयत ठीक नहीं लग रही थी। उसके बावजूद 1 फरवरी, 2020 का बजट भाषण अब तक का सबसे लंबा भाषण है।

साल 2021 में निर्मला सीतारमन ने पेश किया था देश का पहला पेपरलेस बजट 

कोविड महामारी के दौरान 2021 में निर्मला सीतारमण ने पहला पेपरलेस बजट पेश कर एक और कीर्तिमान स्थापित किया। उन्होंने केंद्रीय बजट 2021-22 को डिजिटल प्रारूप में पेश किया। वित्त मंत्री ने संसद में अपना बजट भाषण डिजिटल टैबलेट के जरिए पढ़ा। भाषण पूरा होने पर बजट के दस्तावेज मोबाइल एप के जरिए उपलब्ध कराए गए।

Nirmala Sitharaman ने अब तक चार केंद्रीय बजट पेश किए

निर्मला सीतारमण ने अब तक चार केंद्रीय बजट पेश किए हैं। यह उपलब्धि हासिल करने वाली वह अब तक की एकमात्र महिला हैं। 2019 में वह केंद्रीय बजट पेश करने वाली स्वतंत्र भारत के इतिहास में दूसरी महिला बनीं। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी स्वतंत्र भारत में केंद्रीय बजट पेश करने वाली पहली महिला थीं। 1970 में इंदिरा गांधी ने वित्तीय वर्ष 1970-71 के लिए केंद्रीय बजट पेश किया था।

Also Read:Budget 2023: मोदी 2.0 का आख़री बजट, कहाँ देख सकते हैं सीधा प्रसारण

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More