बजट 2020 में महिलाओं के लिए क्या?

0

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पेश किया। 2020 के बजट में महिलाओं और बच्चों के पोषण आहार के लिए 35,300 करोड़ का ऐलान किया है। वहीं महिलाओं से जुड़ी योजनाओं के लिए 28,600 करोड़ के बजट की घोषणा की गई है।

‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ पर विपक्ष का हंगामा-

वित्त मंत्री ने जैसे ही संसद में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का जिक्र​ किया, संसद में विपक्ष का हंगामा शुरू हो गया।

लोग पीछे से कुलदीप सेंगर के नाम के नारे तक लगाने लगे। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनाओं को काफी समर्थन मिला, इस योजना के जरिए बाल अनुपात में बढ़ा अंतर देखने को मिला है।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन-

वित्त मंत्री ने कहा कि 10 करोड़ परिवारों के न्यूट्रिशन की जानकारी दी जाएगी। 6 लाख से अधिक आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन दिया गया है।

महिलाओं की शादी की उम्र बढ़ाई गई थी, अब हमारी सरकार लड़कियों के मां बनने की उम्र को लेकर भी चर्चाएं हो रही हैं। एक टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा जो 6 महीने में इस मुद्दे पर रिपोर्ट तैयार करेगी।

यह भी पढ़ें: भारत अब दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था : सीतारमण

यह भी पढ़ें: करदाताओं को राहत, सरकार ने पेश की नई Tax व्यवस्था

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More