बसपा प्रमुख मायावती करेंगी बड़ी बैठक, निकाय एवं लोकसभा चुनाव पर होगा मंथन

0

यूपी की राजधानी लखनऊ में 30 दिसंबर, 2022 को बसपा प्रमुख मायावती की राज्य स्तरीय बैठक होगी. शुक्रवार जो होने वाली इस बड़ी बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 एवं यूपी निकाय चुनाव को लेकर मंथन होगा. मायावती की इस बैठक में आगामी रणनीति और उम्मीदवारों के साथ बसपा की गतिविधियों पर चर्चा होगी. इस बैठक में बामसेफ के सभी पार्टी नेता, मंडल कोऑर्डिनेटर, सेक्टर कोऑर्डिनेटर, जिला अध्यक्ष और शहर अध्यक्ष उपस्थित रहेंगे.

बता दें पिछड़े वर्ग के आरक्षण को लेकर निकाय चुनाव में अब नया मोड़ आ गया है, इसलिए मायावती अपने सभी पदाधिकारियों को संदेश देंगी कि पिछड़े वर्ग को पार्टी के साथ जोड़ा जाए. बसपा थिंक टैंक का मानना है कि अब निकाय चुनाव में अंतिम फैसला क्या होगा, इस पर निगाह रखते हुए अपनी रणनीति भी बदलनी होगी. इसके लिए जिला स्तर तक समीक्षा होगी.

Also Read: यूपी: क्रिसमस डे पर 100 लोगों का धर्म परिवर्तन, इस गांव में चल रहा था आयोजन, मायावती ने जताई चिंता

मायावती की इस बैठक का उद्देश्य बसपा में होने वाली गतिविधियों की समीक्षा और 2023 और 2024 के आम चुनाव में होने वाले स्थानीय चुनावों के लिए आगे की राह के बारे में मंथन करना होगा. इसके अलावा, मायावती के जन्मदिन (15 जनवरी, 2023) को होने वाली गतिविधियों को जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया जाता है.

बता दें वर्तमान में जिला स्तर पर सेक्टर व विधानसभा की बैठकें चल रही हैं, जिनकी समीक्षा अब मायावती खुद करेंगी. बैठक में नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल भी पहली बार शामिल होंगे. विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद मायावती ने दूसरी बार इतनी बड़ी मीटिंग इस स्तर पर बुलाई है.

 

Also Read: दिग्गज बसपा नेता की बेटी संग ब्याह रचाएंगे मायावती के भतीजे आकाश आनंद

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More