हादसे ने दुल्हन को पहुंचाया अस्पताल, दूल्हे ने नहीं छोड़ा साथ, स्ट्रेचर पर पहनाया मंगलसूत्र-भरी मांग
आपको एक्टर शाहिद कपूर और एक्ट्रेस अमृता राव की फिल्म ‘विवाह’ तो याद ही होगी। फिल्म में अग्निकांड की शिकार हुई अमृता राव से शाहिद कपूर अस्पताल में शादी करते हैं। यह रील लाइफ स्टोरी रियल लाइफ स्टोरी बनी प्रयागराज और प्रतापगढ़ के कुंडा में।
किसान राम प्यारे की बेटी आरती की शादी कुंडा के अवधेश से ही आठ दिसंबर को होना तय हुई थी। जिस दिन घर में बारात की तैयारी चल रही थी, उस दिन आरती अपने घर की छत पर कुछ काम कर रही थी।
इस तरह हुआ हादसा-
एक बच्चे का पांव फिसला और उसे बचाते हुए आरती खुद नीचे गिर पड़ी। आरती की रीढ़ की हड्डी टूट गई। डॉक्टरों ने उसे प्रयागराज ट्रैफिक चौराहा स्थित लाइफ लाइन अस्पताल में रेफर कर दिया।
आरती के घर वालों ने अवधेश व उसके घर वालों को इस दुर्घटना की जानकारी दी। लेकिन अवधेश और उसके घरवालों ने शादी टालने से इनकार कर दिया। बता दें कि आरती और अवधेश की शादी अक्तूबर 2019 में ही तय हो गई थी।
ससुरालवाले ही उठाएंगे अब अस्पताल का खर्च-
डॉक्टरों की सलाह पर आरती को एंबुलेंस से ले जाकर शादी कराई गई। बाद में आरती को वापस अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राइवेट नौकरी करने वाले अवधेश और उसके घर वालों का कहना है कि अब आरती उनकी बहू है और उसका पूरा खर्च वहीं लोग उठाएंगे।
आरती के ममेरे भाई शैलेंद्र कुशवाहा ने बताया कि शादी की रस्में स्ट्रेचर पर ही पूरी कराई गईं। अभी आरती का उपचार चल रहा है।
यह भी पढ़ें: 2021 में इन 51 शुभ मुहूर्त पर बजेगी शहनाई, जनवरी से मार्च तक सिर्फ एक दिन है विवाह के लिए शुभ
यह भी पढ़ें: बेटी की शादी में सरकार देगी इतना सोना, ऐसे उठाएं योजना का फायदा
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]