विधान भवन से 500 मीटर दूर पूर्व भाजपा विधायक के बेटे को मारी गोली

0

यूपी लखनऊ में विधान भवन से बस कुछ ही कदमों की दूरी पर शुक्रवार रात एक पूर्व विधायक के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन अभय प्रसाद ने बताया कि डुमरियागंज से भाजपा के पूर्व विधायक जिप्पी तिवारी के बेटे वैभव तिवारी (36) की हजरतगंज चौराहे के नजदीक स्थित कसमंडा हाउस परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह पता लगा है कि वैभव को कुछ लोगों ने कसमंडा हाउस स्थित उनके आवास से नीचे बुलाया और उनके बीच बातचीत के दौरान विवाद हो गया और उन्हें गोली मार दी गई, जिससे उनकी मौत हो गई। मालूम हो कि यह घटना जिस जगह हुई वह विधान भवन से तकरीबन 300 मीटर की दूरी पर ही स्थित है और इस समय विधानमंडल का शीतकालीन सत्र चल रहा है। पुलिस के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है।

Also Read:  लश्कर आतंकियों को बताया देशभक्त, करेंगे महागठबंधन : परवेज मुशर्रफ

योगी सरकार की नाकाम कोशिशे

अपराध पर लगाम लगाने के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार तमाम कोशिशें कर रही है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 433 एनकाउंटर हुए हैं ।इस एनकाउंटर में 17 क्रिमिनल मारे गए हैं। वहीं, 668 इनामी अपराधियों समेत 1106 बदमाश गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इसके अलावा 69 अपराधियों की सम्पत्तियां जब्त की गई हैं। इसी को लेकर एक न्यूज चैनल ने सीएम योगी आदित्यनाथ से सवाल भी किया था, जिसके जवाब में उन्होंने कहा था, ” मैं क्या अपराधियों की आरती उतारूं”। सीएम के इस जवाब पर वहां मौजूद लोगों ने जमकर तालियां बजाई थीं।

Also Read:  पूर्व सचिव एच सी गुप्ता के सजा को लेकर कई IAS अधिकारी भड़के

एनकाउंटर मुद्दे पर आलोचनाओं का दिया जवाब

सीएम योगी ने एनकाउंटर के मुद्दे पर आलोचनाओं का जवाब देते हुए कहा था, ”जीने का अधिकार सभी को है, लेकिन जिंदगी छीनने किसी को नहीं है। सीएम ने कहा कि एक बदमाश या आतंकी सरेआम किसी निर्दोष व्यक्ति को गोली मार देता है। सरेआम किसी बहन या बेटी की इज्जत के साथ खिलवाड़ करता है, या फिर सबके सामने किसी पुलिसकर्मी को गोली मार दे रहा है। तो इस शख्स की पूजा तो नहीं ही होनी चाहिए”। सीएम योगी ने कहा, ”ऐसे हैवान की पूजा न तो होनी चाहिए न ही किसी को करनी चाहिए”। सीएम ने कहा, ”यदि कोई शख्स किसी के जीने के अधिकार को छीनता है तो उसके साथ भी वैसा ही व्यवहार किया जाना चाहिए”।

साभार: (जनसत्ता) 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More