Delhi assembly elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव का रिजल्ट सामने आ चुका है. जहां भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली में भारी मतों से एक बड़ी जीत हासिल कर अपनी सरकार बनाने का दावा कर बैठी हैं. वहीं दिल्ली में जीत दर्ज करने वाली भाजपा खुशी के मारे गदगद हो उठी है. ऐसे में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय जा पहुंचे हैं।
भाजपा मुख्यालय में बनने लगे लड्डुओं समेत पूड़ी-सब्जी
वहीं जीत के जश्न में डूबी बीजेपी अपने दिल्ली के भाजपा मुख्यालय में लड्डुओं के साथ पूड़ी-सब्जी बनावा रही है. वहीं, इस खुशी के मौके पर पार्टी के कार्यकर्ता और उनके समर्थक भी कार्यालय पर धीरे-धीरे जुटने लगे हैं, जहां एक-दूसरे को जीत की बधाईयां दे रहे है. गजब की बात तो ये है कि, भाजपा मुख्यालय के बाहर रोड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जगह-जगह कट आउट लग गए हैं। जहां नरेंद्र मोदी के जयकारों से भाजपा मुख्यालय गूंज रहा है।
केजरीवाल संग आप के कई बड़े नेताओं को मिली जीत
आपको बता दें, दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल-मनीष सिसोदिया समेत आप के कई बड़े नेताओं को करारी हार का सामना करना पड़ा हैं. लेकिन, आप की उम्मीदवार आतिशी ने कालकाजी सीट पर अपनी जीत का परचम लहराया है. बता दें आतिशी ने बीजेपी के प्रत्याशी रमेश धूड़ीयां को हराते हुए एक बड़ी जीत अनपे नाम दर्ज की है. इस जीत को देख आतिशी खुशी से खिलखिला उठी.
यह भी पढ़ें: आस्ट्रेलिया में नौकरी का झांसा देकर 80 लाख की ठगी, तीन गिरफ्तार
आपको बता दे, भारतीय जनता पार्ची ने 48 (अड़तालीस) सीटों पर जीत दर्ज कर दिल्ली में अपनी सरकार बनाने जा रही है तो वहीं आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर सिमट कर रह गई है. इस करारी हार से अरविंद केजरीवाल को एक बड़ा झटका लगा है, जहां उन्होंने अपना पहला बयान देते हुए दिल्ली में भाजपा की जीत पर पार्टी को बधाईया दी और कहा कि, दिल्ली की जनता का फैसला उनकी सलाखों पर. हम सत्ता के लिए राजनीति में नहीं आए थे. बल्कि जनता की सेवा के लिए आये थे. जो अब दिल्ली की जनता ने भाजपा के हाथ सौप दिया है.