फिल्मों के बाद राजनीति में भी रविकिशन ने लहराया परचम, जीत पर कही ये बात
हिंदी और भोजपुरी सिनेमा में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाने वाले मेगास्टार रवि किशन न सिर्फ राजनीति में आये, बल्कि भारी मतों से वोटर्स के प्यार के सहारे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के क्षेत्र गोरखपुर में अपनी जीत भी दर्ज करवाई।
गोरखपुर से तीन लाख से ज्यादा वोटों से जीते रवि किशन:
लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा के टिकट पर सुपरस्टार रवि किशन ने यूपी के गोरखपुर लोकसभा सीट को जीत लिया। इस जीत के बाद उन्होंने अपनी इस उपलब्धी पर एक ओर तो जनता का आभार व्यक्त किया, वहीं दूसरी ओर सका श्रय सीएम योगी, पीएम मोदी और अमित शाह को दिया।
उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से लिखा, धन्यवाद गोरखपुर, असीमित प्यार और आशीर्वाद देकर प्रचंड बहुमत से जीत दिलाने के लिए धन्यवाद।
ये भी पढ़ें: निरहुआ की हार पर आम्रपाली दुबे ने कही दिल जीतने वाली बात
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ अपनी एक तश्वीर भी शेयर करते हुए लिखा, ‘यह मेरी जीत नहीं, यह गोरखपुर के नागरिकों की जीत है। श्री योगी जी, आदरणीय मोदी जी और अमित शाह जी की जीत है। मैं आभारी हूँ आपकी सहायता और मार्गदर्शन के लिए समय समय पर आपक समर्थन का धन्यवाद करना चाहूँगा।’