Delhi assembly elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव आगामी 5 फरवरी 2025 को होना है. जिसके नतीजे 8 फरवरी को आएंगे, ऐसे में सियासी हलचल का तेज होना जाहिर है. दिल्ली चुनाव में जीत हासिल करने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में लगी हुई हैं. इसी परिप्रेक्ष्यअ में कुछ दिनों से तकरीबन हर पार्टी के बड़े चेहरे ग्राउंड पर नजर आने लगे हैं. इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक अनुराग ठाकुर ने मंगोलपुरी, नई दिल्ली और द्वारका में एक बड़ी जनसभा की, जनसभा को संबोधित कर अनुराग ठाकुर ने आप को लेकर खूब ताने-बाने मारे, जो अब राजनीतिक पार्टियों के बीच चर्चा का विषय बन बैठा है.
जनसभा को संबोधित कर बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने केजरीवाल पर जमकर निशाना साधते हुए एक बड़ा आरोप लगाया और कहा कि, आम आदमी पार्टी के राज में दिल्ली की महिलाओं पर आज भी अत्याचार हो रहा है. जो आप के लिए एक आम बात है. क्योंकि जब से दिल्ली में आप की सरकार है तब से यहां की महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. यहीं कारण है कि दिल्ली महिलाओं का अपमान केजरीवाल की एक बड़ी पहचान बन बैठी है. ऐसे में ये साफ जाहिर होता है कि, महिला सुरक्षा का गुणगान गाने वाले केजरीवाल के पाप के कारनामों से भरी लिस्ट नारी शक्ति के प्रति अंतहीन है.
यह भी पढ़ें: प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड मामले में बड़ा खुलासा, पुलिस की गिरफ्त में दो आरोपी
बीजेपी के बयानों पर केजरीवाल का पलटवार
बीजेपी के अनुराग ठाकुर ने आप को घेरते हुए दिल्ली सरकार की शिक्षा व्यवस्था पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया, उन्होंने कहा कि, दिल्ली के बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के बजाय आप नेता अपनी पार्टी का प्रचार-प्रसार करने का काम कर रहे हैं. इस बात को सुन आगबबूला हुए अरविंद केजरीवाल इस कदर नाराज हो बैठे कि उन्होंने भी भाजपा पर तंज कसने में कोई कसर नहीं छोड़ी, उन्होंने ने पलटवार कर कहा कि, अरविंद केजरीवाल के द्वारा बनाई गई योजना की नकल और तुलना भाजपा करेगी ये आप ने कभी नहीं सोचा था, जो कल को रेवड़ी कहती फिरती थी, वो खुद इसी काम के सहारे जनता को लुभाने में जुटी हुई है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी, कांग्रेस और आप में आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेजी से चल रहा है.ऐसे में हर पार्टी एक-दूजे के लिए इन दिनों मुसीबत बन बैठी है, जहां दिल्ली का सत्ता संग्राम बड़ी ही दिलचस्प नजर आ रहा है, कोई अपनी जीत का दावा करते हुए जनता से लुभावने वादे कर रहा है तो कोई किसी की योजना से तुलना कर रहा है. ऐसे में अब देखना ये होगा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव की जीत का रंग किन पार्टियों पर चढ़ता है.