अटल बिहारी वाजपेयी पर बनने जा रही बायोपिक, 99वीं जयंती पर होगी रिलीज

0

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) के निजी जीवन को अब बड़े पर्दे पर देखने का मौका मिलेगा. पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक (Atal Bihari Vajpayee Biopic) का टाइटल ‘मैं रहूं या ना रहूं ये देश रहना चाहिए- अटल’ रहेगा. इस फिल्म की घोषणा भी कर दी गई है. इस फिल्म को विनोद भानुशाली और संदीप सिंह प्रोड्यूस करेंगे. अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक में उनके बचपन से लेकर कॉलेज लाइफ और राजनीतिक सफर के अहम पहलुओं को बखूबी तरीके से दिखाया जायेगा.

पूर्व पीएम अटल बिहारी की बायोपिक ‘मैं रहूं या ना रहूं ये देश रहना चाहिए- अटल’ बनाने के लिए विनोद भानुशाली और संदीप सिंह एक साथ आए हैं. यह फिल्म पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया की किताब ‘द अनटोल्ड वाजपेयी’ का रूपांतरण होगी, जिसे उल्लेख एनपी ने लिखा था.

मैं रहूं या ना रहूं ये देश रहना चाहिए अटल

इस फिल्म की शुरुआत साल 2023 में हो जाएगी और इसे पूर्व पीएम की 99वीं जयंती के अवसर पर क्रिसमस 2023 को रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म के निर्माता विनोद भानुशाली, संदीप सिंह, समखान, विशाल गुरनानी और कमलेश भानुशाली हैं. वहीं, जूही पारेख मेहता, जीशान अहमद और शिव शर्मा द्वारा सह-निर्मित है.

बता दें पूर्व पीएम अटल बिहारी भाजपा के एक वरिष्ठ नेता होने के साथ भारतीय जन संघ (बीजेएस) के संस्थापक सदस्यों में भी थे. गंभीर बीमारी के चलते 16 अगस्त, 2018 को उनका निधन हो गया था.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More