Britain Got Talent: ब्रिटेन गॉट टैलेंट 2025 का फिनाले हाल में 9 साल की इंडियन बच्ची बिनीता चेतरी जा पहुंची. जहां बिनीता ने अपने डांस का जलवा बिखेरते हुए ‘ब्रिटेन गॉट टैलेंट’ की रौनक में चार चांद लगा दिया. बिनीता के शानदार प्रदर्शन देख वहां बैठे हर शख्स ने जोरदार तालियां बजाकर उसका मनोबल बढ़ाया. जिसे देख बिनीता के चेहरे पर खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा. ये पल बिनाता के जीवन का काफी खास पल रहा, जिसके लिये उसने जीन-जान लगाकर मेहनत की थी. शायद यहीं कारण है कि वो अपने इस मकसद में कामयाब हो सकी.
बिनीता के शानदार प्रदर्शन पर बजी तालियां
खास बात तो ये रही कि ब्रिटेन गॉट टैलेंट 2025 रियलिटी शो से ज्यादा बिनीता के इस खूबसूरत प्रदर्शन की खूब तारीफ हुई. असम की रहने वाली बिनीता ने इतनी छोटी सी उम्र में अपना टैलेंट दिखाकर हर किसी का मन मोह लिया. जहां खुद असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने तक नन्ही बच्ची के टैलेंट की तारीफ की. सीएम हिमंत ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “डांस के जरिए गौरव की ओर अग्रसर। ब्रिटेन गॉट टैलेंट में तीसरा स्थान पाने के लिए हमारी अपनी बिनीता चेतरी को बहुत-बहुत बधाई। उनके परफॉर्मेंस ने ब्रह्मपुरा से लेकर थेम्स तक के दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और हम सभी को गौरवांवित किया।”
बिनीता चेतरी ने साझा किया अपना अनुभव
असम की बिनीता चेतरी ने ब्रिटेन गॉट टैलेंट में तीसरा स्थान हासिल कर इतिहास रचकर खूब नाम कमाया. गॉट टैलेंट के ग्रैंड फिनाले का एक वीडियो जमकर वायरल होने लगा. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि बिनीता ने अपनी जीत पर कहा कि, “मैं बेहद खुश और गौरवांवित हूं। और यह सबसे अच्छा अनुभव है।”
यह भी पढ़ें: शुभांशु जल्द भरेंगे अपने जीवन की पहली उड़ान, जानिए सफर की दास्तां
उनकी बात सुन वहां मौजूद दर्शकों ने ताली बजाई तो बिनीता ने हाथ जोड़कर उनका आभार जताया। बता दें कि ब्रिटेन गॉट टैलेंट 2025 का ग्रैंड फिनाले 31 मई को हुआ। ब्रिटिश जादूगर हैरी मौल्डिंग इसके विजेता बने। उन्हें प्राइज के तौर पर 250000 पाउंड मिले हैं