एक ही शख्स से 9 लोगों में पहुंचा कोरोना वायरस!
बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का मिलना लगातार जारी है
बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का मिलना लगातार जारी है। गुरुवार को एक ही दिन 12 लोगों के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसमें सीवान के एक ही परिवार के नौ लोग शामिल हैं। (Siwan Corona Positives) इससे बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 51 तक पहुंच गई है।
बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि गुरुवार को बताया कि गुरुवार को 12 लोगो के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिसमें से 10 सीवान जिले के हैं। इनमें से नौ एक ही परिवार के हैं।
कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये थे-
उन्होंने बताया कि इस परिवार के पहले चार नमूने आए, जिसमें चारों महिलाएं जिनकी उम्र 26 साल, 18 साल, 12 साल और 29 साल है, कोरोना से संक्रमित पाई गई।
इसके बाद पांच और नमूने आए, जिसमें भी सभी संक्रमित पाए गए। इनमें तीन महिला और दो पुरूष शामिल हैं। महिलाओं की उम्र 50 साल, 12 साल और 20 साल तथा पुरूषों की उम्र 30 और 10 साल बताई गई।
कुमार ने बताया की ये सभी ओमान से आए एक व्यक्ति के संपर्क में आये थे जो पहले से कोरोना वायरस से संक्रमित था।
बिहार में कुल 51 कोरोना मरीज़-
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, अब तक बिहार के 11 जिलों में कोरोना के मरीज मिले हैं। इनमें सबसे अधिक सीवान में 20, पटना में 5, मुंगेर में 7, नालंदा में 2, गया में 5, गोपालगंज में 3, बेगूसराय में 5, लखीसराय, सारण, नवादा और भागलपुर में एक-एक समेत कुल 51 कोरोना के मरीज मिलें हैं।
उल्लेखनीय है कि बुधवार तक बिहार में 4596 नमूनों की जांच की गई है।
यह भी पढ़ें : Police बनी मददगार: घर में अकेले पड़े बीमार बुजुर्ग को पहुंचाया वृद्धाश्रम
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]