नई दिल्ली: बिहार NDA के घटक दलों ने आज संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. NDA के घटक दलों ने इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया है लेकिन तस्वीर सामने आने के बाद अब बिहार की राजनीति में सियासी गपशप शुरू हो गई है. बता दें कि, इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसको लेकर अब इसके कई मायने देखे जे रहे हैं.
पीएम मोदी ने खिंचवाया फोटो…
गौरतलब है कि, मोदी ने सभी सांसदों के साथ तस्वीरें भी क्लिक करवाई. इस दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, लल्लभन सिंह, चिराग पासवान समेत कई लोग मौजूद रहे. वहीं दरभंगा से बीजेपी सांसद गोपालजी ठाकुर ने पीएम को मधुबनी पेंटिंग, पाग और शॉल भेंट किया. जेडीयू सांसद लवली आनंद ने पीएम मोदी को पुष्प गुच्छ भेंट दी.
ALSO READ : ट्रंप गाजा पर बयान से पलटे, बोले- पुनर्विकास करेंगे
बिहार में इस साल चुनाव…
गौरतलब है कि, इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं और सत्ता में आने के लिए अभी से बिहार कि राजनीति में दांव-पेंच शुरू हो गए हैं. तेजस्वी यादव अभी से प्रचार में लग गए हैं तो नितीश बाबू भी इस समय प्रगति यात्रा के जरिये बिहार के सियासी समीकरण साधने में लग गए हैं. जबकि भाजपा और अन्य सहयोगी दलों ने नितीश के समर्थन में चुनाव लड़ने कि बात कही है.
ALSO READ: मिनी कुंभ: गंगा तीरे बसने लगा नागा साधु-संतों का संसार
हनुमान की तरह नजर आए चिराग…
बता दें की पीएम मोदी के साथ जो आज तस्वीर खींची गई है उसमें चिराग पासवान राम भक्त हनुमान कि तरह नजर आ रहे हैं. चिराग कई बार अपने बयान में अपने को मोदी का भक्त बता चुके हैं और अपने को हनुमान कहा है. लेकिन आज की तस्वीर में पीएम मोदी के बाएं केंद्रीय मंत्री और एलजेपी आर सांसद चिराग पासवान और दाएं में जेडीयू सांसद ललन सिंह खड़े दिखे. जो इस समय NDA के प्रमुख सहयोगी दलों में से हैं. वहीँ, जेडीयू के राज्य सभा सांसद संजय कुमार झा और चिराग पासवान के बगल में बेगूसराय से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह दिखे.