पटना: दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजों पर बोलते हुए बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि , जनता जिसे चुनती है सरकार उसी की बनती है. तेजस्वी ने कहा कि हमे उम्मीद है कि-हमे उम्मीद है कि बीजेपी अपने किए वादे पूरे करेगी. उन्होंने कहा कि लगभग 27 साल बाद दिल्ली में बीजेपी की वापसी हुई है. बीजेपी सिर्फ जुमलेबाजी तक ही सीमित न रहे. बिहार चुनाव पर बीजेपी के ‘दिल्ली तो झांकी है, बिहार अभी बाकी है’ वाले बयान पर तेजस्वी ने कहा कि बिहार…बिहार है, समझना जरूरी है.
बिहार- बिहार है हमे समझना पड़ेगा…
तेजस्वी यादव ने कहा कि दिल्ली में भाजपा को मिली जीत का असर बिहार में नहीं पड़ने वाला है. क्यूंकि बिहार… बिहार है. इसे समझने के लिए दिमाग चाहिए न कि जुमले और भाजपा केवल जुमले करती है. पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में जनता मलिक होती है. भाजपा को लगभग 27 वर्षों के बाद सत्ता हासिल हुई है.
ALSO READ : ‘देश ने जो कुछ भी हासिल किया है उसे बचाने की लड़ाई’- प्रियंका गांधी
बीजेपी के दावे पर तेजस्वी का हमला…
तेजस्वी से पूंछ गया कि बीजेपी दावे कर रही है कि दिल्ली जीत का असर बिहार में पड़ेगा और बिहार में इसका फायदा मिलेगा तो तेजस्वी ने पलटवार करते हुए कहा कि बिहार… बिहार है. यह हमे समझना पड़ेगा. बता दें कि दो विधानसभा चुनाव में RJD बड़ी पार्टी के रूप में बनकर उभरी है. नीतीश कुमार 2005 से कुछ समय को छोड़ कर अब तक मुख्यमंत्री पद पर आसीन हैं क्यों कि कुछ समय के लिए नितीश ने जीतन राम मांझी को सीएम बना दिया था.
ALSO READ : Aero India 2025: रूसी Su-57 और अमेरिकी F-35 फाइटर जेट पहली बार भारत में दिखाएंगे ताकत
चुनावी वादे को पूरा करें BJP – तेजस्वी…
तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा पहले चुनाव में कहे हुए वादे पूरा करे न कि जुमलेबाजी तक सीमित न रहे. बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पटना में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उनसे जब दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रचंड जीत से संबंधित प्रश्न किया गया तो उन्होंने कहा, ‘लोकतंत्र की खूबसूरती यही है कि जनता ही मालिक है और वही फैसला करती है. जनता जिसे चाहती है, उसे सत्ता में लाती है. लोकतंत्र में जनता मालिक है.