भूपेंद्र पटेल फिर से लेंगे गुजरात सीएम की शपथ, पीएम मोदी रहेंगे मौजूद

0

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता भूपेंद्र पटेल सोमवार को गुजरात के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथग्रहण करने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी शासित राज्यों के सीएम इस शपथग्रहण में मौजूद रहेंगे। आयोजन गांधीनगर में हो रहा है। गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में भूपेंद्र पटेल का यह लगातार दूसरा कार्यकाल होगा। राज्यपाल आचार्य देवव्रत अपराह्न 2 बजे नए सचिवालय के पास हेलीपैड ग्राउंड में भूपेंद्र पटेल को शपथ दिलाएंगे।

शपथ ग्रहण से पहले होगी मीटिंग…

पीएम नरेंद्र मोदी देर रात अहमदाबाद पहुंचे। इस दौरान एयरपोर्ट के बाहर पीएम मोदी का स्वागत किया गया। शपथ ग्रहण से पहले गांधीनगर स्थित होटल लीला में बीजेपी विधायकों की बैठक होगी। पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह इस बैठक में मौजूद रहेंगे। दोपहर 12 इस बैठक के खत्म होने के बाद सभी विधायक शपथ ग्रहण स्थल गांधीनगर हेलीपैड ग्राउंड पहुंचेंगे।

शनिवार को विधायतकल दल के नेता चुने गए…

भूपेंद्र पटेल ने शुक्रवार को अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया था, ताकि राज्य में नई सरकार के गठन का रास्ता साफ हो सके। शनिवार को उन्हें भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया था। उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात करके अगली सरकार बनाने का दावा पेश किया था।

साथ ले सकते है कुछ मंत्री भी शपथ…

पटेल ने घाटलोडिया सीट पर 1.92 लाख मतों के अंतर से अपने प्रतिद्वंद्वी को मात दी है। पिछले साल सितंबर में विजय रूपाणी के इस्तीफे के बाद राज्य की कमान पटेल को मिली थी। इस बीच, सूत्रों ने कहा कि मंत्री पद के उम्मीदवारों को चुनने के लिए भाजपा में गहन विचार-विमर्श किया जा रहा है। पार्टी को जाति और क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व को संतुलित करने की कसौटी पर चलना होगा। उन्होंने कहा कि विधायक कनू देसाई, राघवजी पटेल, ऋषिकेश पटेल, हर्ष सांघवी, शंकर चौधरी, पूर्णेश मोदी, मनीषा वकील और रमन पाटकर वे नेता हैं, जिनके मंत्रिमंडल में शामिल होने की संभावना है।

अभी तक हुए हैं पांच पटेल सीएम…

गुजरात में आनंदीबेन पटेल को मिलकर अभी तक पांच पटेल मुख्यमंत्री हुए हैं। चुनाव जीतकर लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने वाले भूपेन्द्र पटेल (Bhupendra Patel) पहले पाटीदार नेता हैं। राज्य में सबसे पहले पटेल मुख्यमंत्री बनने का गौरव चिमनभाई पटेल को है। छोटे सरदार कहे गए चिमनभाई पटेल को नर्मदा का नायक भी कहा जाता है। चिमनभाई पटेल के बाद बाबूभाई पटेल को गुजरात का सीएम बनने का मौका मिला। इसके बाद फिर चिमनभाई पटेल मुख्यमंत्री बने, लेकिन मुख्यमंत्री रहते हुए उनकी हार्ट अटैक से असमय निधन हुआ। इसके बार राज्य के मुख्यमंत्री बनने का गौरव केशुभाई पटेल को मिला। केशुभाई दो बार मुख्यमंत्री बने लेकिन लगातार नहीं बन पाए। पांचवी पाटीदार मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल बनी। वे पहली महिला मुख्यमंत्री भी रहीं, लेकिन अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाई। भूपेन्द्र पटेल (Bhupendra Patel) पाटीदार समुदाय से आने वाले पांचवें व्यक्ति हैं तो राज्य की सत्ता संभाल रहे हैं और लगातार दूसरी बार शपथ लेने जा रहे हैं।

बता दें कि 8 दिसंबर को गुजरात के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 182 में से रेकॉर्ड 156 सीट जीती हैं। यह गुजरात के विधानसभा चुनावों में बीजेपी की लगातार 7वीं जीत है। कांग्रेस को 17 और आम आदमी पार्टी को 5 सीट पर जीत मिली है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More