BHU प्रवेश परीक्षा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी, छात्रों की ये है मांग

bhu sc

बनारस विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा का मसला अब तूल पकड़ता जा रहा है। प्रवेश परीक्षा पर रोक लगाने की छात्रों की मुहिम ने जोर पकड़ ली है। प्रवेश परीक्षा पर रोक लगाने के लिये अब छात्र सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की तैयारी कर रहे हैं। खबरों के मुताबिक छात्रों में सुप्रीम कोर्ट में दायर की जाने वाली याचिका तैयार कर ली है, जिसकी एक प्रति सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

छात्र प्रवेश परीक्षा का क्यों कर रहे हैं विरोध ?-

विश्वविद्यालय के विज्ञान संस्थान के छात्र की ओर से यह याचिका तैयार की गई है। छात्र फर्रुखाबाद का रहने वाला है। उसने कोरोना महामारी के खतरे को आधार बनाते हुए यह याचिका तैयार की है। उसका कहना है कि वर्तमान में परीक्षा के लिए छात्रों को एक जिले से दूसरे जिले में यात्रा करना, खतरे को दावत देने की तरह है।

साथ ही बीएचयू ने प्रवेश परीक्षा कराने के निर्णय से पहले बिहार और असम में आए बाढ़ पर विचार नहीं किया जो कि ठीक नहीं है। उसने छात्रों के स्वास्थ्य खिलवाड़ बताते हुए इसे अनुच्छेद-21 का उल्लंघन बताया और परीक्षा को स्थगित करने की मांग उठाई है।

सत्याग्रह पर बैठा है छात्र-

प्रवेश परीक्षा को लेकर छात्रों का एक समूह लगातर विरोध कर रहा है। ऑनलाइन मुहिम चलाई जा रही है। तो दूसरी ओर एक छात्र अनिश्चित्कालीन धरने पर बैठ गया है।

छात्रों की मांग है की जब तक कोरोना महामारी का प्रकोप कम नहीं होता, प्रवेश परीक्षा कराना ठीक नहीं है। आपको बता दें की बीएचयू में 12.5 हजार सीटों के लिये लगभग 5.25 लाख छात्रों ने फॉर्म भरा है।

यह भी पढ़ें: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में बवाल, भारी सुरक्षा बल तैनात

यह भी पढ़ें: IIT-BHU में बना ऐसा मास्क, खुद-ब-खुद मर जाएगा कोरोना

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)