कल्लू और अक्षरा की ‘शुभ घड़ी आयो’, शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू ने अभिनेत्री अक्षरा सिंह के साथ सात फेरे लिए। उनकी तस्वीरे सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

भोजपुरी सिनेमा की खूबसूरत अदाकारा अक्षरा सिंह को शादी ब्याह से चिढ़ थी।

वे अपने कई इंटरव्यू में शादी की बात को टालती रहीं थीं।

शादी की वायरल फोटो में साफ दिख रहा है कि अक्षरा ने कल्लू के साथ शादी रचा ली है।

वायरल तस्वीरों में अक्षरा सिंह दुल्हन के गेट अप में नजर आ रही है। वहीं उनके साथ कल्लू भी दूल्हा बने खूब भा रहे हैं।

क्या है वायरल तस्वीरों का सच-

इस बारे में जब पीआरओ संजय भूषण पटियाला से पूछा गया तो उन्होंने कुछ और ही सच्चाई बताई।

उन्होंने बताया कि अक्षरा-कल्लू की शादी की वायरल फोटो की सच्चाई बस इतनी है कि यह निर्देशक चंदन उपाध्याय की आने वाली फिल्म के सेट की है।

चंदन उपाध्याय इन दिनों अक्षरा और कल्लू को लेकर एक सामाजिक और पारिवारिक फिल्म बना रहे है।

फिल्म का नाम है ‘शुभ घड़ी आयो।’

दोनों एक्टर फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।

यह भी पढ़ें: निरहुआ-आम्रपाली का ‘लव दहेज’ का धमाकेदार वीडियो, मिले इतने Views

यह भी पढ़ें: शॉर्ट्स में दिखा मोनालिसा का बोल्ड अवतार, देखें Photos

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

actress Akshara SinghAkshara SinghAkshara Singh brideArvind Akela Kallubeautiful actressBhojpuri cinemaBhojpuri filmbhojpuri film shubh ghadi aayoBhojpuri Superstarcome auspiciousdirector Chandan UpadhyayPRO Sanjay Bhushan Patialashubh ghadi aayoshubh ghadi aayo bhojpuri filmsocial and Family moviesocial mediaviral photos.wedding of Akshara-Kalluअक्षरा सिंहअक्षरा सिंह दुल्हनअक्षरा-कल्लू की शादीअभिनेत्री अक्षरा सिंहअरविंद अकेला कल्‍लूखूबसूरत अदाकारानिर्देशक चंदन उपाध्यायपीआरओ संजय भूषण पटियालाभोजपुरी फिल्मभोजपुरी सिनेमाभोजपुरी सुपरस्टारवायरल फोटोशुभ घड़ी आयोसामाजिक और पारिवारिक फिल्मसोशल मीडिया
Comments (0)
Add Comment