CM योगी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला भीम आर्मी का सोनू गिरफ्तार, ट्विटर पर ‘लेडी डॉन’ से थी फेक आईडी

0

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और गोरखनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले को गोरखपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ट्विटर पर लेडी डॉन के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर धमकी देने वाले नाम सोनू है और वो भीम आर्मी का कार्यकर्ता है. बता दें 4 फरवरी, 2022 को सोनू ने एक ट्वीट में सीएम योगी आदित्यनाथ और गोरखनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी थी. ट्विटर पर सोनू ने लगातार तीन ट्वीट किए थे. गोरखपुर कैंट पुलिस धमकीबाज सोनू को गुरूवार को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी सोनू

इंस्पेक्टर कैंट शशिभूषण राय ने बताया ‘लेडी डान नाम से ट्वीट कर सीएम योगी और उनके गोरखनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. मामले में पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज किया था और जांच में जुटी थी. जांच में सामने आया कि यह ट्वीट फिरोजाबाद के सिरसागंज थाने के अहमदपुर निवासी सोनू सिंह पुत्र रामनाथ ने किया था. पुलिस उसकी तलाश में थी.’

इंस्पेक्टर ने बताया ‘जांच के दौरान पता चला कि एक माह पूर्व एक मामले में पकड़ने गई आगरा पुलिस पर उसने जानलेवा हमला कर दिया था. इसके बाद मई 2022 के पहले सप्ताह में आगरा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इसके बाद पुलिस आगरा जेल से वारंट बी के तहत गोरखपुर लाई, उसे गोरखपुर कोर्ट में पेश कर रिमांड बनवाकर पुलिस ने जेल भेज दिया गया.

इंस्पेक्टर ने बताया ‘4 फरवरी की रात एक के बाद एक कर तीन ट्वीट किए गए. पहले में लिखा था कि यूपी विधानसभा लखनऊ, रेलवे स्टेशन और बस अड्डा पर बम लगा दिया गया है. यह भी लिखा गया कि योगी आदित्यनाथ की भी हत्या हो जाएगी. एक घंटा बाद भीम सेना की अध्यक्ष सीमा सिंह, योगी आदित्यनाथ को मानव बम बनकर मारेंगी. राशिद ने बम लगा दिया है. इसके बाद ही पुलिस हरकत में आ गई. तभी फिर ट्वीट किया गया और लिखा कि गोरखनाथ मठ में 8 जगह सुलेमान भाई ने बम लगा दिया है. योगी आदित्यनाथ के चीथड़े उड़ जाएंगे. मेरठ में 10 जगह बम ब्लास्ट की बात लिखी गई. जब यह ट्वीट आ रहे थे, तब सीएम गोरखपुर में ही थे. लिहाजा, यहां की सुरक्षा और ज्यादा बढ़ा दी गई थी.’

इससे पहले 20 जनवरी को भीम आर्मी की अध्यक्ष सीमा ने ट्वीट कर एक फोटो शेयर कर लिखा था कि यह फोटो योगी के जिले की लड़की की है. उस पर एसिड फेंक कर चेहरा जलाया गया है. जांच में वह फोटो पाकिस्तान के चार साल पुरानी घटना की तस्वीर निकली. इसके बाद पुलिस ने गोरखपुर में सीमा के खिलाफ केस दर्ज किया था.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More