भारत जोड़ो यात्रा: कांग्रेस ने शेयर की RSS की विवादास्पद फोटो, बीजेपी नेताओं ने किया पलटवार

0

कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के बीच पार्टी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़ी एक साझा की है जिससे विवाद खड़ा हो गया है. कई बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस द्वारा किये इस पोस्ट पर हमला बोला है. दरअसल, कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से आरएसएस की ड्रेस में आग लगी तस्वीर शेयर की है. जिसके बाद से सियासत गरमा गई है. इस फोटो के जरिए कांग्रेस ने आरएसएस-बीजेपी पर निशाना साधा है.

दरअसल, कांग्रेस ने ट्विटर पर जो फोटो पोस्ट की है. उसमें आरएसएस की ड्रेस में नीचे आग जलती दिखाई दे रही है और धुआं भी उठ रहा है. इसके साथ ही फोटो पर लिखा है… ‘145 days more to go.’ वहीं, ट्वीट के कैप्शन में लिखा ‘देश को नफरत की बेड़ियों से मुक्त करना और भाजपा-आरएसएस द्वारा किए गए नुकसान की भरपाई करना. कदम दर कदम हम अपने लक्ष्य तक पहुंचेंगे. #भारत जोड़ी यात्रा.’

इस पोस्ट को कोट करते हुए बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने लिखा

‘1984 में कांग्रेस की आग ने दिल्ली को जला दिया. इसके पारिस्थितिकी तंत्र ने 2002 में गोधरा में 59 कारसेवकों को जिंदा जला दिया था. उन्होंने फिर से अपने पारिस्थितिकी तंत्र को हिंसा का आह्वान दिया है. राहुल गांधी के ‘भारतीय राज्य के खिलाफ लड़ने’ के साथ, कांग्रेस संवैधानिक साधनों में विश्वास के साथ राजनीतिक दल नहीं रह गई है.’

वहीं, बीजेपी नेता संबित पात्रा ने कहा

‘यह ‘भारत जोड़ो यात्रा’ नहीं बल्कि ‘भारत तोड़ो’ और ‘आग लगाओ यात्रा’ है. यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस पार्टी ने ऐसा किया है. मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि क्या आप इस देश में हिंसा चाहते हैं? कांग्रेस को इस तस्वीर को तुरंत हटा देना चाहिए.’

कांग्रेस के ट्वीट पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा

‘कांग्रेस और राहुल गांधी 7 जन्म लेंगे तब भी आरएसएस की बराबरी नहीं कर पाएंगे. आरएसएस का एक-एक स्वयंसेवक भारत माता की वैभव के लिए जीता है. आरएसएस भारत के संस्कार और संस्कृति का ध्वज वाहक है. वे जितना जलेंगे संघ उतना ही सांस्कृतिक फैलाव करेगा.’

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More