BCCI: भारतीय किक्रेट कंट्रोल बोर्ड ने आज बड़ा बदलाव करते हुए दो मैचों के शेड्यूल में बदलाव किया है. वहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम की वनडे सीरीज के तीन मैच के वेन्यू भी बदल दिए गए. बीसीसीआई ने नए शेड्यूल का ऐलान करते हुए बताया है कि 2 अक्टूबर, 2025 से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच अब कोलकाता की जगह दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा. वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ 14 नवंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज का पहला मैच अब दिल्ली के बजाए कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा.
वनडे सीरीज चेन्नई में नहीं…
बीसीसीआई ने बड़ा ऐलान करते हुए बताया कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली वनडे सीरीज के तीनों मैच अब चेन्नई में नहीं होंगे. इस सीरीज के दो मुकाबले अब न्यू चंडीगढ़ के न्यू पीसीए स्टेडियम में खेले जाएंगे. वहीं आखिरी वनडे मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा. चेपॉक स्टेडियम में काम चल रहा है जिसकी वजह से ये सीरीज अब वहां नहीं होगी.
ALSO READ : मोदी सरकार के 11 साल पूरे, जेपी नड्डा ने किया भाजपा का बखान
घरेलू टेस्ट सीरीज का बदला शेड्यूल
बता दे कि अक्टूबर और नवंबर में होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज का समय बदल गया है बीसीसीआई ने बताया कि वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज का दूसरा मैच 10-14 अक्टूबर को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा जो पहले कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाना था.
इसी प्रकार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत का पहला टेस्ट दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम के बजाय, कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा. यह मुकाबला 14 नवंबर से 18 नवंबर तक खेला जाना है.
ALSO READ : भीषण गर्मी का टॉर्चर ! दिल्ली एनसीआर में अगले दो दिन हीटवेव को लेकर येलो अलर्ट
महिलाओं की वनडे सीरीज में भी बदलाव…
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम भी भारत दौरे पर आएगी. इस दौरान उसे तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है.14 सितंबर 2025 को पहला वनडे मैच न्यू चंडीगढ़ में दोपहर 1:30 बजे खेला जाएगा दूसरा वनडे 17 सितंबर 2025 को न्यू चंडीगढ़ में दोपहर 1:30 बजे होगा. तीसरा वनडे 20 सितंबर 2025 को नई दिल्ली में दोपहर 1:30 बजे खेला जाएगा.