‘कोरोना योद्धाओं’ की मददगार बनीं महिला सिपाही शालिनी

लॉकडाउन के बाद मास्क की काफी किल्लत हो गई। एक तो मास्क मिल नहीं रहा था और जहां मिल भी रहा था वहां ऊंचे दामों पर बेंचा जा रहा था

0

लॉकडाउन के बाद मास्क की काफी किल्लत हो गई। एक तो मास्क मिल नहीं रहा था और जहां मिल भी रहा था वहां ऊंचे दामों पर बेंचा जा रहा था। कोरोना से जग लड़ने में योद्धाओं को भी मास्क की किल्लत का सामना करना पड़ रहा था।

ऐसे में कोरोना योद्धाओं को वायरस से बचाने का बीड़ा उठाया कोतवाली देहात की एक महिला आरक्षी ने। शुरू में सिपाही ने मास्क ना मिलने पर सिर्फ अपने बचाव के लिए मास्क बनाया। जिसके बाद मास्क बनाने का सिलसिला चल पड़ा और सिपाही की मेहनत को देखते हुए एसपी ने भी उसे पुरस्कृत किया है।

थाना कोतवाली देहात में तैनात महिला आरक्षी शालिनी साहू मेहनत और लगन के साथ अपनी ड्यूटी निभाती हैं। थाने में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक जन सुनवाई अधिकारी के रूप में फरियादियों की शिकायतें दर्ज कर उसका निस्तारण करवाने मेें सहयोग करतीं हैं। इसके अलावा शालिनी की एक और काम भी है, वो है जरूरतमंदों के लिए मास्क बनाना।

इस तरह मिला मास्क बनाने का प्रोत्साहन-

woman soldier

कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए देश में पहले लाॅकडाउन की घोषणा हुई। घोषणा के बाद से ही बाजार में मास्क की किल्लत हो गई। जहां मास्क मिल भी रहा था ऊंचे दामों पर बेंचा जा रहा था। लाॅकडाउन के बाद शालिनी को कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क की जरूरत महसूस हुई लेकिन जब वे बाजार गई तो उन्हे कहीं भी मास्क नहीं मिला, तब उन्होने मास्क बनाने की ठानी।

कोतवाली नगर के महिला बैरक में रहने वाली शालिनी ने सिलाई मशीन उठाकर अपने लिए मास्क बनाया। ड्यूटी पर उसे को मास्क लगाता देख थाने के अन्य आरक्षियों ने भी मास्क की मांग की फिर उन्होने प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार सिंह के कहने पर 24 मार्च को उनके लिए ट्रिपल लेयर मास्क का निर्माण किया।

शालिनी के मास्क की गुणवत्ता को देखकर प्रभारी निरीक्षक प्रभावित हुए और शालिनी को कोतवाली देहात में तैनात सभी आरक्षियों व थाने में आने वाले जरूरतमंदों के लिए मास्क बनाने की जिम्मेदारी सौपी। प्रभारी निरीक्षक शालिनी को मास्क बनाने का सामान उपलब्ध करवाते और शालिनी मास्क तैयार कर लोगों में वितरीत करतीं। शालिनी ड्यूटी के साथ अब तक करीब 150 मास्क बनाकर निःशुल्क वितरित कर चुकीं हैं।

यह भी पढ़ें: कोरोना के साए में, मास्क लगाए दूल्हा-दुल्हन ने लिए सात फेरे

यह भी पढ़ें: बिना मास्क घूम रहे थे नेताजी, चौकी इंचार्ज ने सिखाया सबक

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More