Bada mangal 2025 : आ गया बड़ा मंगल, लखनऊ के इन मंदिरों में करें दर्शन

Bada mangal 2025 : हर साल की तरह मनाए जाने वाला बड़ा मंगल की शुरूआत इस बार ज्येष्ठ मास की आज 13 मई से हो रही है. इस त्योहार को बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है. बता दें इस माह में कुल 5 मंगलवार पड़ेंगे जिनमें से पहला बड़ा मंगल आज 13 मई को मनाया जा रहा है. इसी 13 मई से बड़े मंगल का शुभारंभ हो रहा है. खासकर मंगलवार का दिन प्रभु हनुमान जी के लिए समर्पित है. इस दिन हनुमान जी के जितने भी भक्त होते है वे सभी मंगलवार के दिन उपवास रखते है. ताकि भगवान हनुमान जी भक्तों की इस श्रद्धा से प्रसन्न हो सकें.

Lucknow large number of devotees visited hanuman temple on occasion of bada  Mangal ann | Lucknow: बड़े मंगल पर हनुमान मंदिर में बढ़ी रौनक, बड़ी संख्या  में भक्तों ने किए दर्शन, जगह-जगह

हालांकि, भगवान हनुमान जी भक्ति-भाव के भूखे है वो न तो किसी उपवास से रीझते है और न प्रसाद चढ़ाने से उन्हें तो सच्ची श्रद्धा से अगर एक फूल और सीता राम का जाप कर के भी उन्हें प्रसन्न किया जा सकता है. हनुमान जी सभी भय और संकटों को दूर करने के विधाता हैं. आपको बता दें, हनुमान जी एक ऐसे देवता है जिन्हें अमरता का वरदान प्राप्त होने के नाते इन्हें कलयुग का देवता कहा जाता है. वहीं, ज्येष्ठ महीने में पड़ने वाला बड़ा मंगल या फिर बुढ़वा मंगल काफी महत्वपूर्ण रखते हैं. बड़े मंगल पर सभी हनुमान मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखने को मिलती है. ऐसे में आप नवाबो के शहर लखनऊ में फेमस हनुमान मंदिरों के दर्शन जरूर करना चाहिए.

Jai Hanuman in Temple बड़े मंगल पर जय हनुमान के जयकारों से गूंजे मंदिर,  Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan

हनुमान सेतु मंदिर

हनुमान सेतु मंदिर में दर्शन-पूजन करने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. यहीं कारण है कि मंगलवार के दिन यहां पर भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिलती हैं. इस मंदिर को नीम करौली बाबा के नाम से भी जाना जाता है.

बड़ा मंगल के दिन क्यों कराया जाता है भंडारा? बेहद रोचक है इतिहास; 1798 में  नवाब सआदत ने कराया था मंदिर निर्माण - lucknow news Why is Bhandara done on Bada  Mangal

प्राचीन हनुमान मंदिर

इस प्राचीन हनुमान मंदिर का निर्माण 1783 में हुआ था. इस मंदिर की मान्यता है इस मंदिर में साक्षात हनुमान जी विराजमान हैं. यह एक सिद्ध पीठ मंदिर माना जाता है. इस मंदिर को कैंची धाम का दर्जा दिया जा चुका है.

Bada Mangal 2025: कब से शुरू हो रहा है बड़ा मंगल? जानें इसका महत्व एवं इससे  जुड़ा मुगलों के नवाब का रोचक कनेक्शन! | 🙏🏻 LatestLY हिन्दी

सदर बाजार हनुमान मंदिर

सदर बाजार हनुमान मंदिर अपने आप में काफी फेमस है. बड़े मंगल के दिन यहां पर दर्शनों के लिए भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिलती हैं.

पहला बड़ा मंगल आज, गली-गली लगेंगे भंडारे, जानिए कहां-क्‍या है दर्शन की  व्‍यवस्‍था - lucknow bada mangal bhandara of hanuman ji see arrangements  latest news update

दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर

लखनऊ में दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर काफी प्राचीन मंदिर हैं. इस मंदिर की खासियत ये है कि यहां हनुमान जी की बड़ी प्रतिमा के पास ही पीपल के पेड़ के नीचे हनुमानजी की प्रतिमा स्थापित है. इस मंदिर में खड़ाऊं भेंट करने की भी परंपरा है. इससे सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.

Dakshin Mukhi Hanuman Ji: घर में क्यों रखने चाहिए दक्षिण मुखी हनुमान जी? |  why to keep dakshin mukhi hanuman ji at home | HerZindagi

हनुमंत धाम

लखनऊ का हनुमंत धाम मंदिर एक ऐसा मंदिर है जो 400 साल पुराना है. यह गोमती नदी के किनारे पर स्थित है. यहां पर कुल मिलाकर एक लाख से भी ऊपर हनुमान जी की मूर्तियां और आकृतियां हैं.आप यहां पर भी दर्शन के लिए जा सकते हैं.

लखनऊ का 400 साल पुराना हनुमंत धाम मंदिर : बजरंगबली की लाखों प्रतिमाएं बनाती  है इसे खास | Lucknow 400 years old Hanumant Dham temple Lakhs of statues of  Hanuman ji make