आजमगढ़: बकरीद की नमाज के बाद मस्जिद में फायरिंग, मची अफरातफरी

0

देशभर में शांतिपूर्ण तरीके से मनाये जा रहे ईद उल-अज़हा के त्यौहार के बीच यूपी के आजमगढ़ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां बकरीद की नमाज के बाद एक युवक ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से मस्जिद में ही हर्ष फायरिंग शुरू कर दी. गोली चलने की आवाज से अफरातफरी का माहौल हो गया. मस्जिद के बाहर तैनात पुलिसकर्मी दौड़ पड़े. पुलिस ने फायरिंग की सूचना उच्चाधिकारी को देते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

पूरा मामला आजमगढ़ के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के चिवटही गांव का है. यहां स्थित मस्जिद में रविवार सुबह बकरीद की नमाज अदा की जा रही थी. नमाज के बाद लोग बाहर निकल रहे थे. इसी समय स्थानीय निवासी गालिब पुत्र लाल मोहम्मद ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से हवाई फायरिंग कर दी. संयोगवश किसी को गोली नहीं लगी. वहीं, गोली चलने से मस्जिद के बाहर अफरातफरी मच गई.

मस्जिद के बाहर सुरक्षा के लिए तैनात पुलिसकर्मियों को गोली चलने की आवाज सुनाई पड़ी तो वह भागकर मौके की दौड़ पड़े. चौकी इंचार्ज राम निहाल ने इसकी जानकारी तत्काल उच्चाधिकारियों को दी. उच्चाधिकारी के निर्देश पर गालिब को तत्काल गालिब को असलहा समेत उसे भी हिरासत में ले लिया.

सूचना मिलते ही सीओ सदर सौम्या सिंह, गंभीरपुर थाना प्रभारी राम प्रसाद बिंद भी घटनास्थल पर पहुंचे. आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More