दिल्ली में आज से आयुष्मान भारत योजना लागू, 10 लाख रुपये तक मिलेगा मुफ्त इलाज

दिल्ली में आज से आयुष्मान भारत योजना लागू

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को राजधानी में आयुष्मान भारत योजना के क्रियान्वयन के लिए केंद्र सरकार के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर कर दिया. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस मौके पर कहा कि यह कदम दिल्लीवासियों, खासकर आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों तक स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाने की दिशा में एक बड़ा निर्णय है.

हर पात्र परिवार को मिलेगा 10 लाख का स्वास्थ्य कवर

सरकारी बयान के अनुसार, इस योजना के तहत दिल्ली के पात्र परिवारों को सालाना 10 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवरेज मिलेगा. इसमें से 5 लाख रुपये केंद्र सरकार देगी और शेष 5 लाख दिल्ली सरकार की ओर से प्रदान किए जाएंगे. इस संबंध में शुक्रवार को हुई बैठक में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, कैबिनेट मंत्री और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

गरीबों को पहले मिलेगा लाभ

स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने जानकारी दी कि योजना में सबसे पहले अंत्योदय अन्न योजना (AAY) और प्राथमिकता प्राप्त परिवारों को शामिल किया जाएगा. सरकार का लक्ष्य है कि 10 अप्रैल तक 1 लाख पात्र लाभार्थियों को योजना में जोड़ा जाए. मंत्री ने कहा कि जमीनी स्तर पर तेजी से काम किया जाएगा ताकि सबसे कमजोर वर्गों को इसका लाभ मिल सके.

ALSO READ: टैरिफ वॉर के बीच गिरे सोने-चांदी के दाम, जानिए आपके शहर में क्या है रेट?

डिजिटल रिकॉर्ड और बेहतर निगरानी

पंकज सिंह ने बताया कि योजना के तहत मरीजों के रिकॉर्ड डिजिटल रूप से रखे जाएंगे, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और निगरानी बेहतर होगी. नकद रहित इलाज की सुविधा से मरीजों को सीधा लाभ मिलेगा और उन्हें अस्पताल में भर्ती के समय किसी प्रकार की आर्थिक परेशानी नहीं होगी.

20 फरवरी को मिली थी मंजूरी

गौरतलब है कि 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में लौटी भाजपा सरकार ने 20 फरवरी को मुख्यमंत्री और मंत्रियों के शपथ ग्रहण के तुरंत बाद अपनी पहली कैबिनेट बैठक में इस योजना को मंजूरी दी थी. इसके साथ ही सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए बजट में 48% की वृद्धि करते हुए 2025-26 के लिए 12,893 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं, जो पिछले वर्ष की तुलना में 4,208 करोड़ रुपये अधिक है.

ALSO READ: Waqf Bill को लेकर कानूनी लड़ाई तेज, SC में दाखिल हुई याचिकाएं…

राजधानी में पहली बार लागू हो रही यह योजना

राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति 2017 के तहत शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना को अब तक दिल्ली में लागू नहीं किया गया था. अब इसके तहत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY), आयुष्मान आरोग्य मंदिर, क्रिटिकल केयर ब्लॉक, एकीकृत डायग्नोस्टिक सेवाएं और राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन जैसे घटक शामिल होंगे.

मुख्यमंत्री का दावा – पिछली सरकारें रहीं नाकाम, हम लाएंगे बदलाव

सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि पिछली सरकारें आयुष्मान भारत योजना को लागू करने में विफल रहीं, लेकिन भाजपा सरकार इसे प्राथमिकता के साथ लागू कर रही है. उन्होंने यह भी बताया कि योजना का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुंचे, इसके लिए एक विशेष नामांकन अभियान चलाया जाएगा.