क्या है आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन ? कैसे मिलेगा इसका फायदा, जानिए सब कुछ…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का शुभारंभ किया। पीएम मोदी ने आज सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इसका शुभारंभ किया।

मालूम हो कि आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की पायलट परियोजना की घोषणा प्रधानमंत्री द्वारा 15 अगस्त, 2020 को लाल किले की प्राचीर से की गई थी।

बता दें कि इस समय आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन छह केंद्र शासित प्रदेशों में पायलट चरण में लागू किया गया है।

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की शुरुआत एनएचए की आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की तीसरी वर्षगांठ के साथ ही किया जा रहा है।

क्या है आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन ?-

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म तैयार किया जाएगा, जो डिजिटल स्वास्थ्य इको सिस्टम के अंतर्गत स्वास्थ्य से जुड़े अन्य पोर्टल के परस्पर संचालन को भी सक्षम बनाएगा।

यह मिशन आमजन तक स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाने में सहायक सिद्ध होगा। मिशन के तहत सरकार हर व्यक्ति का यूनिक हेल्थ कार्ड बनाएगी। यह कार्ड पूरी तरह से डिजिटल होगा और देखने में आधार कार्ड की तरह ही होगा।

आधार कार्ड में आपने देखा होगा कि जिस तरह का नंबर होता है, ठीक उसी तरह इस हेल्थ कार्ड पर एक नंबर होगा, जिसके आधार पर स्वास्थ्य के क्षेत्र में व्यक्ति की पहचान साबित होगी।

ऐसे बनेगी हेल्थ आईडी-

पब्लिक हॉस्पिटल्स, कम्युनिटी हेल्थ सेंटर, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और नेशनल हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर रजिस्ट्री से जुड़े हेल्थकेयर प्रोवाइडर, किसी व्यक्ति का हेल्थ कार्ड बना सकते हैं।

इसके अलावा आप खुद से भी हेल्थ आईडी बना सकते हैं। इसके लिए आपको https://healthid.ndhm.gov.in/register पर खुद के हेल्थ रिकॉर्ड्स को रजिस्टर कराना होगा।

हेल्थ कार्ड का फायदा क्या होगा? 

अगर आपका यूनिक हेल्थ कार्ड बन गया तो मरीजों को डॉक्टर से दिखाने के लिए मेडिकल फाइल ले जाने की जरूरत नहीं होगी।

डॉक्टर भी मरीज का यूनिक हेल्थ आईडी देखकर उसकी बीमारियों का पूरा डेटा निकाल लेंगे और तब उसके आधार पर ही आगे का इलाज शुरू हो सकेगा।

इसके अलावा इस यूनिक हेल्थ कार्ड के जरिये यह भी पता चल सकेगा कि आयुष्मान भारत के तहत मरीज को इलाज की सुविधाओं का लाभ मिलता है या नहीं।

इस हेल्थ कार्ड से ये भी पता चल सकेगा कि मरीज को स्वास्थ्य से संबंधित किन-किन सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है।

यह भी पढ़ें: गरीबों को पीएम मोदी की आयुष्मान भारत योजना का मिल रहा है लाभ

यह भी पढ़ें: ‘न्यू इंडिया स्वस्थ हो, सशक्त हो, आप सब आयुष्मान हों’- मोदी

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

AB PM-JAYAyushman Bahart Digital Mission SandboxAyushman Bharatayushman bharat digital missionayushman bharat digital mission registrationAyushman Bharat PM -JAYayushman bharat yojanahealth cardhealth card benefitshealth card benefits in hindinarendra modinational digital health missionpm modiPM Narendra Modiunique health cardunique health card indiaUtilityUtility Newsअद्वितीय स्वास्थ्य कार्डआयुष्मान भारतआयुष्मान भारत डिजिटल मिशनआयुष्मान भारत पीएम-जयआयुष्मान भारत योजना'एबी पीएम-जयनरेंद्र मोदीनेशनल डिजिटल हेल्थ मिशनपीएम नरेंद्र मोदीपीएम मोदीयूटिलिटीयूटिलिटी न्यूजयूनिक हेल्थ कार्डराष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशनस्वास्थ्य कार्डस्वास्थ्य कार्ड लाभस्वास्थ्य कार्ड लाभ हिंदी मेंहेल्थ कार्ड
Comments (0)
Add Comment