दुल्हन की तरह सजाई व संवारी जा रही अयोध्या

Ayodhya:  देश और दुनिया को 22 जनवरी 2024 की तारीख का इंतजार है. इस दिन रामलला अपने भव्य मंदिर के गर्भगृह में विराजमान होंगे. प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया-संवारा जा रहा है. जनपद के डिविशनल कमिश्नर गौरव दयाल ने बताया की चार कॉरिडोर बनाये जा रहे है जिसमे से तीन का काम पूरा हो चूका और चौथे में काम तेजी से जारी है. बता दें की राममन्दिए से सम्बंधिर सभी कामों को 30 दिसंबर तक पूरा करने के लिए डेड लाइन जारी कर दी गयी है.

मंदिर का पहला तल बनकर तैयार

आपको बता दें कि राम मंदिर भव्य और दिव्य स्वरुप में आकार लेने लगा है. इसी बीच आज एक बार फिर राम मंदिर ट्रस्ट ने सोशल मीडिया हैंडल “X” से कुछ तस्वीरें शेयर की है. इन तस्वीरों में राम मंदिर की भव्यता देखते ही बन रही है. तस्वीरों से साफ़ मालूम पड़ता है कि मंदिर का पहला तल बनकर तैयार हो गया है.

देखते बनती है तस्वीरें….

दुल्हन की तरह सजा अयोध्या का प्रवेश द्वार -

राममंदिर की मुख्य द्वार को फूल मालाओं से सजाया गया है.

 

 

राममंदिर की तैयारियां अंतिम चरण में…

 

राममंदिर का प्रथम तल हुआ तैयार

 

राममंदिर के प्रथम तल पर सीढ़ियां बनकर हुई तैयार