‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ बोलने वाली अमूल्या के घर पर उपद्रवियों का हमला, तोड़फोड़

0

ओवैसी के मंच पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ बोलने वाली लड़की के पिता बोले- नहीं सुनी मेरी बात, जो कहा सरासर गलत

अमूल्या ने जब मंच से ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ कहा तो इस दौरान, मंच पर मौजूद ओवैसी ने उसे रोकने की कोशिश की। इस बीच खबर है ​कि अमूल्या के चिकमंगलूर जिले में स्थित उसके मकान पर आज कुछ लोगों ने पथराव किया व खिड़कियों के शीशे तोड़े गये।

पिता ने अपनी बेटी के बयान की आलोचना की

बेंगलुरु में एआईएमआईएम के प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी की मौजूदगी में एक कार्यक्रम में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ बोलने वाली लड़की के पिता ने अपनी बेटी के बयान की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि अमूल्या ने जो कहा है वो गलत है. वह कुछ मुस्लिमों से जुड़ी हुई है और उसने मेरी बात नहीं सुनी. अमूल्या के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज किया गया।

बेंगलुरु में जनसभा का आयोजन किया गया था

संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में बेंगलुरु में जनसभा का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए ओवैसी को बुलाया गया था. इस दौरान, अमूल्या ने ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ कहा. मंच पर मौजूद ओवैसी ने उसे रोकने की कोशिश की.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अमूल्या के पिता ने कहा, “अमूल्या ने जो भी कहा है वो गलत है. वह कुछ मुस्लिमों से जुड़ी हुई थी और मेरी बात नहीं सुनती है.”

उल्लेखनीय है कि बेंगलुरु में एक जनसभा में एक लड़की ने मंच से ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ कहा था। महिला को रोकने की कोशिश की गई लेकिन वह नहीं रुकी। आखिरकार पुलिस को उसे मंच से हटाना पड़ा। बाद में ओवैसी ने सफाई दी कि उस महिला से उनकी पार्टी का कोई संबंध नहीं है।

ओवैसी ने कहा वह महिला से सहमत नहीं

बेंगलुरु में संशोधित नागरिकता कानून (CAA),राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) के विरोध में गुरुवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. ओवैसी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि वह महिला से सहमत नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘‘न तो मेरा और न ही मेरी पार्टी का इस महिला से कोई संबंध है. आयोजकों को उसे यहां नहीं बुलाना चाहिए था। यदि मुझे यह पता होता तो मैं यहां नहीं आता. हम भारत के लिए हैं और हम किसी भी तरह दुश्मन देश का समर्थन नहीं करते. हमारा पूरा आंदोलन भारत को बचाने के लिए है।”

अमूल्या के घर पर उपद्रवियों का हमला, तोड़फोड़

इस बीच अमूल्या लियोन के घर पर तोड़फोड़ की गई है। चिकमंगलूर स्थित उनके घर पर उपद्रवियों ने गुरुवार रात हमला बोला और खिड़कियों के शीशे आदि तोड़ दिए। पुलिस मामले की जांच में लग गई है और आरोपियों की तलाश में जुटी है।
“अमूल्या उस जगह से आती हैं, जहां काफी समय से नक्सली गतिविधि चल रही है। उसने फेसबुक पर भी बहुत से पोस्ट शेयर किए हैं। हम इस ऐंगल से भी जांच करेंगे।”
-कर्नाटक के गृह मंत्री बासवराज बोम्मई

14 दिनों की न्यायिक हिरासत में

पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी के बाद अमूल्या को बेंगलुरु की कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। अपने मंच से पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाए जाने की ओवैसी ने भी निंदा की थी। उन्होंने कहा कि वह जब नमाज पढ़ने के लिए जा रहे थे तभी यह नारेबाजी हुई और उन्होंने तुरंत उसे रुकवाया। वैसे विडियो में भी जब अमूल्या पहली बार नारा लगाती है उस वक्त ओवैसी मंच से कहीं जाते हुए दिख रहे हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More