नई दिल्ली: ऑस्ट्रिया के ग्राज शहर में मंगलवार को एक स्कूल में हुई गोलीबारी में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई है. स्थानीय पुलिस ने जानकारी दी कि शूटर ने दो कक्षाओं में घुसकर धुंआधार फायरिंग की जिसमें 8 बच्चों और 3 टीचर की मौत हो गई है. पुलिस ने बताया कि स्कूल में गोलीबारी की घटना के बाद सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है. संदिग्ध हमलावर एक छात्र बताया जा रहा है, जिसने गोलीबारी के बाद खुद को भी मार डाला.
यह एक बड़ी त्रासदी: मेयर
ग्राज शहर के मेयर मेयर एल्के काहर ने एपी से बात करते हुए इस घटना को भयानक त्रासदी बताया है. उन्होंने कहा कि स्कूल में बच्चों पर गोलियां चलना सहमा देता है. उन्होंने पुष्टि की है कि जिन लोगों की लाशें स्कूल परिसर से मिली हैं, उनमें शूटर भी शामिल है. उन्होंने कहा कि सुबह 10 बजे इस घटना के बारे में पता चलने के बाद पुलिस ने कमान संभाली और करीब एक घंटे के अंदर स्कूल को खाली कराते हुए सभी को सुरक्षित बाहर निकाला. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.
ALSO READ: प्रियंका गांधी को केरल HC की नोटिस, कांग्रेस सांसद की मुसीबत बनी BJP
देश का दूसरा सबसे बड़ा शहर
बता दें कि, ग्राज देश का दूसरा सबसे बड़ा शहर है. इसकी आबादी करीब तीन लाख है. ऐसे में देश के बड़े शहर पर हमले ने सरकार और लोगों की सुरक्षा के मुद्दे पर चिंता को बढ़ा दिया है. सरकार ने घटना की जांच के बाद ही इस घटना पर ज्यादा जानकारी देने की बात कही है.
ALSO READ : क्या है स्ट्रॉबेरी मून, जो नजर आएगा आज रात…
राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वान डेर बेलेन ने जताया दुःख
ग्राज शहर ऑस्ट्रिया का दूसरा सबसे बड़ा शहर है. यह देश के दक्षिण-पूर्व में स्थित है और इसकी जनसंख्या लगभग 3 लाख है. ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वान डेर बेलेन ने कहा कि इस बर्बर घटना को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा मारे गए युवा थे, जिनके सामने पूरा जीवन था. वहीं शिक्षक भी थे जो उन्हें राह दिखे रहे थे.