विधानसभा उपचुनावः आप की बल्ले-बल्ले

Bypolls Results: देश के चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं. इस परिणाम का राजनीतिक पार्टियों के साथ-साथ क्षेत्र के लोगों को भी इस का काफी इंतजार था. ये इंतजार आज 23 जून को पूरा हो गया है जिसके चलते कुछ पार्टियां ढोल-नगाड़ों की धुन पर नाच-गा रही हैं तो कुछ मिठाईयां बांटकर अपनी-अपनी जीत के जश्न में डूबी हुई हैं.

Delhi Vidhan Sabha Chunav Results 2025: Vidhan Sabha Election Result 2025 | दिल्ली विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2025

बता दें कि ये परिणाम आम आदमी पार्टी के लिए कुछ ज्यादा ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि पंजाब की लुधियाना वेस्ट सीट जानी-मानी होने के नाते इस पर आप की विरासत की नींव टिकी हुई हैं. ये वहीं सीट है जिस पर जीत हासिल करने के लिए आम आदमी पार्टी ने मेहनत करने में कोई कसर बाकी नहीं रखी और आंखों में जीत का सपना संजोये मेहनत के लिए दिन-रात एक कर दिया था. आज उसकी मेहनत भी रंग लाई है.

7 राज्य,13 सीट... समझें विधानसभा उपचुनाव रिजल्ट का पूरा अंकगणित | Assembly by election results BJP NDA Bihar Rupauli India Alliance Congress Badrinath

पंजाब उपचुनाव में AAP की जीत

पंजाब से जीत हासिल करने की आस लगाए बैठी आम आदमी पार्टी ने लुधियाना वेस्ट सीट पर अपना कब्जा कर लिया है. जी हां, आप के उम्मीदवार संजीव अरोड़ा ने इस सीट से जीत दर्ज कर कुल 35179 वोटों को अपने नाम कर लिया है. इससे भी बड़ी बात तो ये है कि गुजरात की विसावदर सीट से आप के गोपाल इटालिया ने बीजेपी को पीछे छोड़ते हुए एक बड़ी जीत दर्ज कर अपनी पार्टी का नाम रौशन किया है. इटालिया ने बीजेपी के उम्मीदवार को करीब 17,554 वोटों से हराते हुए कुल 75,942 वोट अपने नाम कर लिए हैं. उपचुनाव में आप का अच्छा प्रदर्शन देख पार्टी नेता से लेकर कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल नजर आ रहा है.

उपचुनाव : 5 में से 2 सीटों पर AAP को मिली जीत, कांग्रेस, टीएमसी और बीजेपी ने एक-एक सीटों पर मारी बाजी | Assembly bypoll result 2025 live Ludhiana West gujarat punjab

पीएम मोदी के गढ़ में आप की जीत

उपचुनाव जीत में कांग्रेस की बात करें तो इस पार्टी के उम्मीदवार भारत भूषण 24542 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. इसके बाद से कांग्रेस को ताने-बाने मारने वाली भारतीय जनता पार्टी के जीवन गुप्ता 20323 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर आ खड़े हैं. वहीं माना ये जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के लिए ये उपचुनाव काफी लकी है, क्योंकि, इस पार्टी ने गुजरात की विसावदर सीट से गोपाल इटालिया और पंजाब की लुधियाना वेस्ट सीट से संजीव अरोड़ा ने एक बड़ी जीत दर्ज की है.

Ludhiana West By Election Result Aap Sanjeev Arora Arvind Kejriwal Bhagwant Mann - Amar Ujala Hindi News Live - लुधियाना पश्चिम उपचुनाव जीती आप:संजीव अरोड़ा की जीत के बाद सवाल... केजरीवाल या

यह भी पढ़ें: मेरा स्कूल में एडमिशन करवा दीजिए… बच्ची ने सीएम जनता दर्शन में की ये डिमांड…

दो राज्यों पर दबदबा कायम कर आम आदमी पार्टी के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं. इसी जीत का जश्म पार्टी मुख्यालय पर मनाया जा रहा है. AAP ने एक्स पर जीत के जश्न का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “पीएम मोदी के गढ़ गुजरात में विसावदर सीट पर हुए उपचुनाव में शानदार जीत हासिल करने के बाद AAP कार्यकर्ताओं के साथ जश्न मनाते हुए गोपाल इटालिया जी.”

गुजरात के कडी में बीजेपी जीती

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गढ़ गुजरात की कडी सीट पर बीजेपी नेता राजेंद्र कुमार (राजुभाई) छाबड़ा ने जीत का परचम लहरया है. इस सीट से छाबड़ा ने 99742 मतों से जीत हासिल की है. वहीं, कांग्रेस के रमेशभाई छाबड़ा 60290 मतों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. तो तीसरे नंबर पर AAP प्रत्याशी जगदीशभाई छाबड़ा ने 3090 वोट हासिल किया है.