आसमान से गिरते ही विमान बना आग का गोला, दहशत में लोग

Gujarat Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में आज गुरुवार 12 जून को एयर इंडिया का एक विमान दुर्घटना का शिकार हो गया. विमान क्रैश होने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा. इस वायरल वीडियो में बताया जा रहा है कि जिस वक्त प्लेन दुर्घटना ग्रस्त हुआ उस वक्त विमान में 242 लोग सवार थे. इसमें 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर थे. बता दें, ये फ्लाइट AI171 अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन के लिए रवाना हुई ही थी कि, अचानक से इतना बड़ा हादसा हो गया.

आसमान से गिरा आग का गोला... जब प्लेन क्रैश में मारे गए 74 लोग, दहला देने वाला था मंजर - On This Day Dangerous Plane Crash many people died LAV Flight 253

उड़ान के बाद क्रैश हुआ विमान

बताया जा रहा है कि, बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान टेकऑफ के थोडी देर बाद क्रैश हो गया. इस हादसे से देशभर में सनसनी फैल गई है. घटना अहमदाबाद के मेघानिनगर इलाके में घटी है. हैरानी की बात तो ये है कि विमान जमीन से टकराते ही आग की लपटों में घिर गया. इस घटना के बाद से आसमान में काले धुएं का गुब्बारा देख लोग दहशत में आ गये थे. वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने राहत और बचाव का कार्य शुरू किया.

Ahmedabad air india crash video: अहमदाबाद में क्रैश होते ही आग का गोला बना एयर इंडिया का विमान! भावुक होकर ये बोले अखिलेश - Ahmedabad air india crash video plane turned into

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर का शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

अमित शाह ने हर संभव सहायता का दिया आश्वासन

वहीं इस घटना को मद्देनजर रखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना को लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से वार्तालाप करते हुए हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया. साथ ही उन्होंने घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाए जाने का आदेश भी दिया है. वहीं इस हादसे पर एयर इंडिया ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि, 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक, 1 कनाडाई नागरिक और 7 पुर्तगाली नागरिक विमान में सवार थे.

हवा में धमाका, आग के गोले, पैराशूट से उतरते पायलट... चश्मदीदों ने बयां क‍िया फाइटर जेट टकराने का मंजर - sukhoi mirage fighter jets crash mp iaf Explosion air fireballs pilots ...