International Yoga Day: अरव‍िंंद केजरीवाल की इच्छा, द‍िल्‍ली के स्‍कूलों में शुरू हो योगा क्‍लासेज

0

राष्ट्रीय राजधानी द‍िल्‍ली में मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. इस मौके पर सीएम अरव‍िंद केजरीवाल ने ‘दिल्ली की योगशाला’ में दिल्लीवासियों के साथ योग किया. उन्होंने कहा ‘दिल्ली स्वस्थ होनी चाहिए. दिल्ली का हर व्यक्ति स्वस्थ होना चाहिए. अब हमारा मकसद है कि हर घर का हर व्यक्ति सुबह उठकर योग करे. सबसे महत्वपूर्ण है कि बच्चों को बचपन से योग सिखाया जाए.’ इसके साथ ही सीएम केजरीवाल ने शिक्षा मंत्री मनीष स‍िसोद‍िया से निवेदन कर इच्छा जताई क‍ि अगर स्कूल में योग शुरू किया जा सके, तो शुरू किया जाए.

योग के अपने अनुभव को साझा करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा ‘मैंने 8वीं कक्षा में योग सिखा था. जब गर्मी की छुट्टियां हुईं, तो हमारे घर के पास एक योगाश्रम था. दो महीने की छुट्टियां थीं. हमारी कॉलोनी के कुछ बच्चों ने योगाश्रम में दाखिला ले लिया. मैं भी उनके साथ चला जाया करता था. उस समय मैंने सारी क्रियाएं सीखी थीं. हम लोग सूत्र नेती, जल नेती, धोती, कुंजल समेत सारी क्रियाएं करते थे. उसके बाद पढ़ाई और नौकरी के लिए जगह-जगह जाना हुआ. लेकिन योग एक तरह से हमारे साथ रहा. कई दिन लगातार योग किया, तो कई बार छूट भी गया. लेकिन जो बचपन में सीखा हुआ था, वो साथ रहा. बचपन में अगर हम योग की आदत डाल देंगे, तो जिंदगी भर योग रहेगा. इसलिए अपने को बच्चों को बचपन से ही योग सिखाना है. यह हमारा मकसद है.’

इसके अलावा सीएम केजरीवाल ने व‍िपक्ष पर भी न‍िशाना साधा. उन्होंने कहा ‘कुछ लोग मेरी आलोचना करते हैं कि अरविंद केजरीवाल फ्री में क्यों योग सीखा रहे हो? योग तो फ्री में सिखाना चाहिए. मैंने योग फ्री में सीखा था, तो मैं जनता को भी फ्री में योग सिखाउंगा. जिंदगी की जितनी खूबसूरत और जरूरी चीजें हैं, वो सब फ्री हैं. सबसे जरूरी सांस लेना है, हवा है. उसे भगवान ने फ्री में बना रखा है. उसमें पैसे नहीं लगते. अब पता नहीं आने वाले समय में ऐसे पूंजीपति आएं और हवा पर भी टैक्स लगा दें. लेकिन भगवान ने हवा फ्री कर रखी है. योग भी भगवान की बड़ी खूबसूरत देन है. योग प्रकृति की खूबसूरत देन है. इसलिए योग भी फ्री होना चाहिए. हम तो फ्री में योग सिखाएंगे, आलोचना करने वाले करते रहें.’

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More