Pakistani Spies: भारत और पाकिस्तान के बीच चले युद्ध के बाद से पाकिस्तानी जासूसों की धरपकड़ जारी है. इसी सिलसिले में पंजाब पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए यू-ट्यूबर जसबीर सिंह को धर-दबोचा है. उस पर आरोप है कि वह पाकिस्तान से जुड़े जासूसी नेटवर्क में शामिल था. इस मामले की जांच-पड़ताल में जुटे पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने एक्स पर इसकी जानकारी दी. बताया कि स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) ने मोहाली से रूपनगर गांव महालन के रहने वाले जसबीर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
ज्योति से जुडा आरोपी जसबीर का कनेक्शन
पाकिस्तान के लिए जासूसी का काम करने वाले आरोपित जसबीर सिंह की गिरफ्तारी को लेकर डीजीपी ने बताया कि, जसबीर जान महल नामक एक यूट्यूबर चैनल चलाता था, जिसके चलते ये पीआईओ शाकिर उर्फ जट्ट रंधावा के साथ संपर्क में आया था. इतना ही नहीं जसबीर सिंह का कनेक्शन हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा और पाकिस्तानी नागरिक एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से भी है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में यलो अलर्ट, भीषण बारिश संग 6 जून तक गरजेंगे बादल
ज्योति मल्होत्रा वही यूट्यूबर आरोपित है जो पाकिस्तान को खूफिया जानकारी देने का काम करती थी. इसकी भनक लगते ही पुलिस ने इसे हरियाणा के हिसार से अपनी हिरासत में ले लिया है. जहां पुलिस की पूछताछ में ज्योति ने आरोपित जसबीर और उर्फ दानिश से अपना कनेक्शन बताया था. ये दोनों एक-दूसरे को भली-भांति जानते हैं.
मामले की पूछताछ में जुटी पुलिस
बता दें, पकड़े गए आरोपित जसबीर सिंह के पास से उसके मोबाइल फोन में कुछ आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बरामद हुए हैं. इसमें कुछ पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के नंबर पाए गए हैं, जो पुलिस की जांच-पड़ताल में मदद का जरिया बन सकता है. वहीं इस मामले की आगे की छानबीन में पुलिस जुटी हुई है. दूसरी ओर पकड़े गए आरोपित से अभी भी पूछताछ की जा रही है.