नई दिल्ली: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन ( new delhi station ) में प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिए उमड़ी भीड़ के चलते भगदड़ मच गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस भगदड़ में अब तक 18 लोगों की मौत हो गई है. यह भगदड़ रेलवे स्टेशन ( new delhi station ) पर शनिवार रात करीब 10 बजे हुई जिसमें करीब 20 लोग घायल भी हुए जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है.
New Delhi Station में मची अफरा- तफरी…
बता दें कि, भीड़ के चलते नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अफरा- तफरी मच गई. इतना ही नहीं शनिवार और रविवार की छुट्टी होने के चलते महाकुंभ में जाने के लिए हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ प्लेटफार्म में अधिक हो गई. हालत यह हो गए कि भीड़ एक दुसरे के ऊपर चढ़ने लगे.
ALSO READ : घरों में ताले…डर से पलायन…संभल में बिगड़े हालात…
बता दें कि भगदड़ के बाद लोकनायक अस्पताल में आपातकालीन विभाग की प्रमुख डॉ. ऋतु सक्सेना ने 15 लोगों की मौत की पुष्टि की है. मृतकों में 11 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल हैं. दो की मौत लेडी हार्डिंग अस्पताल में हुई. रेलवे ने हादसे की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. एक की मौत देर रात और हुई है.
ALSO READ : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़, कई की मौत…
विशेष ट्रेन की हुई घोषणा और भगदड़…
रेलवे पुलिस उपायुक्त केपीएस मल्होत्रा ने बताया है कि महज 15-20 मिनट के भीतर रेलवे स्टेशन पर भीड़ बढ़ गई. प्रयागराज जाने वाली दो ट्रेन पहले से लेट चल रही थी. इस बीच प्रयागराज जाने के लिए एक विशेष ट्रेन का ऐलान किया गया. इसी दौरान भीड़ ट्रेन में सवार होने के लिए प्लेटफार्म नंबर 14 से 16 की तरफ भागने लगे. इससे भगदड़ मच गई और हादसा हो गया. जब तक स्थिति को काबू किया गया तब तक कई की जान चली गई थी.रिपोर्ट में बताया गया है कि प्लेटफॉर्म बदलने से हादसा हुआ.