Delhi Aassembly Elections: दिल्ली में 5 फरवरी को सभी 70 सीटों पर विधानसभा चुनाव की वोटिंग होने वाली है. जिसके बाद 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे. बता दें, 70 विधानसभा सीटों के लिए कुल 699 (छह सौ निन्यानवे) उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. ऐसे में सभी सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी चुनावी तैयारियों में जुटी हुई हैं. आपको बता दें, दिल्ली विधानसभा के लिए आज चुनाव-प्रचार का आखिरी दिन है. जिसको लेकर सभी पार्टियां चुनाव-प्रचार में काफी व्यस्त हैं. इसी सिलसिले में भारतीय जनता पार्टी भी अपनी चुनावी रैली को संबोधित कर रही है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव-प्रचार के लिए भाजपा के चाणक्य गृह मंत्री अमित शाह अपनी चुनावी रैली के लिए जंगपुरा जा पहुंचे हैं. जहां रैली को संबोधित करते हुए अपनी पार्टी का जमकर बखान किया, जहां उन्होंने इशारों-इशारों में एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि, बड़े मियां और छोटे मियां की जोड़ी ने तो दिल्ली को खूब ठगा है, जिसके चलते यहां की जनता को ‘मनीष सिसौदिया से जरूर पूछना चाहिए कि आखिर उन्होंने ऐसा क्या कर दिया जो उन्हें पटपड़गंज को छोड़कर भागना पड़ा.
यह भी पढ़ें: संसद में विपक्ष का हंगामा, ओम बिरला ने लगाई क्लास
ये सच है कि वो बखूबी जानते हैं कि पटपड़गंज के लोगों को धोखा देने के बाद अब यहां झूठे वादे करना काफी मुश्किल है. इतना ही नहीं अमित शाह ने ये भी कहा कि, खैर सिसोदिया ने एक ही काम किया है, और वह है सभी मंदिरों, स्कूलों, गुरुद्वारे के पास शराब की दुकानें खोलना. जिसे देख ये साबित होता है कि, देश में केवल एक ही शिक्षा मंत्री ऐसा है जो शराब घोटाला मामसे में जेल की हवा खा चुका है.
सिसोदिया पर बरसे गृह मंत्री अमित शाह
आप सरकार पर हमला बोलते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, शिक्षा मंत्री का काम होता है कि बच्चों का जीवन बनाना, बिगाड़ना नहीं, लेकिन दिल्ली के एक ऐसे शिक्षा मंत्री जिन्होंने बच्चों के लिए स्कूल खोलना, अच्छी शिक्षा देने के साथ ही शिक्षकों का कल्याण करने के बजाय उन्होंने दिल्ली की गलियों में शराब की दुकानों की लाइन लगा दी है. जिसके चलते दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की छवि जनता की नजरों में इतनी गिरी हुई है कि, आने वाले 8 फरवरी को ये दिल्लीवासी आपदा सरकार को झाडू लगाकर बाहर फेंकने वाले हैं. क्योंकि मासूम जनता के साथ खिलवाड़ करने वाली आप सरकार ने दिल्ली वासियों को भ्रष्टाचार, कूडा-कचरा, जहरीला पानी देने के सिवा और कुछ नहीं दिया है.
भाजपा के बखान में डूबे अमित शाह
वहीं आप पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने भाजपा का बखान कर कहा कि, एक भाजपा है जो कहती है वो करके दिखाती भी है. यहीं कारण है कि जनता उन पर दिल खोलकर विश्वास करती है. क्योंकि मोदी सरकार ने जनता से आतंकवादी को जड़ से उखाड़ फेकने का वादा किया था, जो करके भी दिखाया. यहीं नहीं ऐसे कई वादे है जो भाजपा ने जनता के लिए जमीन पर उतारा भी है. बीजेपी की इस ईमानदारी से ये तो साफ हो गया है कि, आने वाले कुछ ही दिनों में दिल्लीवासियों से किये गये अपने वादे को भारतीय जनता पार्टी कर के भी दिखायेगी.