आजमगढ़ में अखिलेश पर बरसे अमित शाह, बोले- सपा के लिए JAM का मतलब जिन्ना, आजम, मुख्तार

अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदत्यिनाथ की मौजूदगी में 'आजमगढ़ राजकीय विश्वविद्यालय' की आधारशिला रखी।

0

अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदत्यिनाथ की मौजूदगी में ‘आजमगढ़ राजकीय विश्वविद्यालय’ की आधारशिला रखी। इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। साथ ही गृह मंत्री अमित शाह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में यहां पर किसी और पार्टी का खाता न खुलने दें।

सपा शासनकाल में आजमगढ़ आतंकवाद का पनाहगार था:

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सपा शासनकाल में आजमगढ़ को कट्टरवाद और आतंकवाद का पनाहगार के तौर पर जाना जाता था। लेकिन भाजपा सरकार इसे सरस्वती धाम बनाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जहां पर मंच है यहीं पर यूनिवर्सिटी बनेगी, जिसको राजा सुहेलदेव के नाम से जाना जाएगा।

शाह ने JAM का समझाया मतलब:

यूपी की राजनीति में आए जिन्ना का जिक्र करते हुए शाह ने जैम (JAM) का मतलब भी समझाया। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार में JAM का अर्थ है, J- जन धन बैंक खाते, A- आधार कार्ड और M- हर आदमी को मोबाइल। वहीं, समाजवादी पार्टी के लिए JAM का अर्थ है, J- जिन्ना, A- आजम खान और M- मुख्तार।”

सीएम योगी ने विपक्ष पर साधा निशाना:

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आजमगढ़ ने भले ही दो-दो पूर्व मुख्यमंत्री दिए हों। लोकसभा में सांसद चुनकर के भेजे हों, लेकिन उनके कारण जनपद की पहचान धूमिल ही हुई है। उन्होंने कहा कि 2017 और 2014 के पहले आजमगढ़ का नौजवान जब देश के अंदर कहीं जाता था तो उसके सामने पहचान का संकट खड़ा हो गया था, उसको होटल, धर्मशाला में कमरा नहीं मिलता था।

 

यह भी पढ़ें: सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे गायत्री प्रजापति को उम्रकैद, जानिए कब-कब, क्या हुआ?

यह भी पढ़ें: Chunar Assembly: इस पटेल बाहुल्य सीट पर भाजपा का रहा है दबदबा, कभी नहीं जीत पाई BSP

(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More