Randy Gardner: सोना हर किसी का पसंदीदा वक्त होता है लेकिन ना सोना किसी बीमारी से कम नहीं. इसे लेकर बड़े-बड़े जानकार भी बताते हैं कि नींद न पूरी होने पर सेहत पर काफी गहरा असर पड़ता है. लगातार 3 या चार दिनों तक अच्छी नींद ना लेने पर व्यक्ति की हालत काफी खराब हो जाती है. आमतौर पर एक भी रात नींद न आए तो दूसरे दिन काम करना काफी मुश्किल हो जाता है. थकान, उबासी न जाने क्याु-क्या. दिक्कतें आनी शुरू हो जाती हैं. मगर इन सभी बातों को एक शख्स ने झूठा साबित कर दिखाया है.
तीन दोस्तों ने किया कमाल
दरअसल, कई साल पहले दो दोस्तों में शर्त लगी थी कि कौन कितनी देर तक जाग सकता है. मौज-मस्तीे में शुरू हुई इस शर्त ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. हालांकि, इस शर्त में कामयाबी हासिल करने के बाद से उस युवक को बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ी थी. आज से 60 साल पहले की बात है जब 17 साल के एक लड़के ने अपने कारनामे से हर किसी के होश उड़ा दिये.
यह भी पढ़ें: राहुल के बहाने प्रशांत किशोर ने लालू पर किया कटाक्ष, लगाए एक तीर से दो निशाने
अमेरिका के रैंडी गार्डनर साल 1963 में लगातार 11 दिनों तक बिना सोए वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया था. ये कारनामा उन्होंने अपने दो दोस्त Bruce McAllister और Joe Marciano Jr के साथ मिलकर की थी. जहां ये डिसाइड हुआ कि वे पुराने रिकॉर्ड को तोड़ देंगे जो कि हवाई के डीजे टॉम राउंड्स के नाम था. उन्होंने भी 260 घंटे बिना सोए गुजार दिए थे. ये तीनों दोस्त 10वें ग्रेटर सैन डिएगो साइंस फेयर के लिए ये काम कर रहे थे.
ना सोने से हर बातों को भूलने लगे थे रैंडी
मजे की बात तो ये है कि इस शर्त में Randy Gardner के दोस्तों की जिम्मेदारी थी कि वे उसे सोने न दें. हर 6 घंटे में 20 तरह के टेस्ट लिए जाते थे जिससे रैंडी की मेंटल कंडीशन का पता चलता रहें. शुरू के 3 दिन तो आराम से गुजर गए लेकिन इसके बाद उन्हेंर परेशानी का सामना करना पड़ा. जहां वो हर बातों को भूलने लगे. उनके बर्ताव में चिड़चिड़ापन आ गया. फोकस करने में भी दिक्कत होने लगा. उनका याददाश्तो भी कमजोर होने लगी थी. इसके चलते उन्हें एहसास होने लगा कि ये करना काफी मुश्किल है. हालांकि तब तक ये खबर चारों तरफ फैल चुकी थी.
पीछे हटने का नहीं था कोई ऑपशन
ऐसे समय में अब Randy Gardner के पास वापस पीछे हटने का कोई ऑपशन नहीं था. जब 11 दिनों तक जगने की बात चर्चा में आई तो Stanford University के स्लीप साइंटिस्ट विलियम डिमेंट भी इसमें शामिल हो गए. वो रैंडी के साथ आखिरी के तीन दिन रहे और उनकी हालत पर नजर रखने लगे. हालांकि तब तक Randy की हालत काफी खराब होती नजर आ रही थी पर वो खुद को कंट्रोल कर रहे थे. साइंटिस्ट ने उन्हें कार में घुमाया, हाई वॉल्यूकम पर रेडियो चलाया, साथ ही उन्हें पनिबॉल गेम भी खिलाया ताकि वो जगे रहे.
रैंडी ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड को लेकर किया जिक्र
खास बात तो ये रही कि 10 दिनों तक लगातार जागने के बावजूद भी उन्होंने इस गेम पर जीत हासिल की. रैंडी ने गिनीज वर्ल्डं रिकार्ड के यूट्यूब वीडियो में इसका जिक्र किया था कि जैसे-जैसे दिन बीतते गए, मेरी हालत बिगड़ती गई. वहीं इन सभी के बीच कई सालों तक उन्हेंह नींद की समस्यान का सामना करना पड़ा था. उन्हें रात-रातभर नींद नहीं आती थी. बाद में कई और लोगों ने भी रिकॉर्ड बनाया लेकिन 1997 में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने इसे सेहत के लिए खतरनाक मानकर इस पर बैन लगा दिया.