Israel Iran Conflict: इजरायल और ईरान के बीच जारी संघर्ष आज अपने नवें दिन के सफर पर है. इस युद्ध के चलते कई देश भी तबाही के रास्ते पर नजर आने लगे हैं. ईरान और इजरायल एक-दूजे को बर्बाद करने की मंशा से ताबड़तोड़ मिसाइल हमले कर रहे हैं. ईरान को इजरायल पूरी तरह से खत्म करने की चाह में है. जिसके लिए ईरान के सभी न्यूक्लियर प्लांट को नष्ट करने की तैयारी में जुटा हुआ है. इस युद्ध के चलते ईरान और इजरायल में तबाही का मंजर देखने को मिला, जहां कई लोग अपनी जान तक गंवा बैठे हैं. इन हमलों में बड़े-बड़े शहर भी तबाही के मंजर पर चल रहे हैं.
“जल्द बाजी में हुई गलती”
इसी बीच संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी अंतरिम प्रभारी डोरोथी शीया ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में एक बड़ा बयान देते हुए अचानक इजरायल को इस जंग के लिए दोषी ठहराया. जिसे सुनकर वहां मौजूद हर कोई हैरान रह गया. मगर इस बयान को लेकर किसी की प्रतिक्रिया सामने आती, इससे पहले ही उन्होंने ये साफ कर दिया की ये बयान सोच-समझकर नहीं बल्कि, जल्द बाजी में बोलते हुए गलती से निकल गया.
अपने बयानों पर राजनयिक शीया ने दी सफाई
बता दें कि, एक वरिष्ठ अमेरिकी राजनयिक डोरोथी शीया ने ईरान की करतूतों से भरी कार्रवाई की निंदा करते हुए अपने भाषण में एक गलती कर बैठीं, जिसका नतीजा उनके लिए भारी पड़ गया. दरअसल, शीया ने अपने बयानों में कहा कि, इजरायल सरकार ने भी पूरे क्षेत्र में अराजकता,आतंक और पीड़ा फैला रखी है. साथ ही ये भी कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका इजरायल के हमलों में शामिल नहीं था.
यह भी पढ़ें: बिहारवासियों पर मेहरबान नीतीश कुमार, हर माह बुजुर्गों को मिलेगा 1100 रुपये
हालांकि, इसमें कोई संदेह नहीं है कि अमेरिका इजरायल के साथ खड़ा है और ईरान न्यूक्लियर महत्वाकांक्षाओं के खिलाफ उसके कार्यों का समर्थन करता है. गनीमत रही कि इस बयान को एक विवाद बनने से पहले ही उन्होंने अपनी सफाई देते हुए ये कहकर अपनी गलती को सुधारा कि, ईरान की सरकार ने भी पूरे क्षेत्र में अराजकता, आतंक और पीड़ा का माहौल बना रखा है.
इजरायल और ईरान के बीच जारी संघर्ष
हालांकि, ये बयान देते कुछ देर बीता नहीं कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा, जिसे देख कुछ लोगों ने यह अनुमान तक लगाना शुरू कर दिया कि, क्या यह सचमुच कोई चूक या वास्तव में कूटनीतिक असमंजस का एक क्षण था. जिसने पलभर में बहुत कुछ कह दिया. जानकारी के मुताबिक, अमेरिकी अंतरिम प्रभारी डोरोथी शीया का ये बयान ऐसे समय पर आया है, जब ईरान और इजरायल के बीच युद्ध काफी चरम सीमा पर है. 13 जून से इजरायल ने ईरानी परमाणु और सैन्य ठिकानों पर हमले किए हैं. जिसके जवाब में इजरायल ने भी मिसाइलों की बाढ़ ला दी है.