अमरिंदर बोले- कांग्रेस छोड़ रहा हूं क्योंकि अपमान सहन नहीं होता; BJP में एंट्री को लेकर कही ये बात…

0

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के एक दिन बाद से पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीजेपी ज्वाइन करने की अटकलें तेज थी। लेकिन इन अफवाहों को खुद अमरिंदर सिंह ने खारिज किया।

एक मीडिया संस्थान से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वह बीजेपी में नहीं जा रहे हैं लेकिन स्पष्ट तौर पर कहा कि कांग्रेस में भी नहीं रहेंगे। उन्होंने ऐलान किया कि वह जल्द ही कांग्रेस छोड़ने वाले हैं।

‘कांग्रेस में नहीं रहूंगा’-

amit shah captain singh

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “अभी तक मैं कांग्रेस में हूं लेकिन कांग्रेस में नहीं रहूंगा। मैं इस तरह का व्यवहार नहीं सहन कर पाऊंगा।” कैप्टन ने कहा कि 50 साल बाद मेरी विश्वसनीयता पर संदेह किया जा रहा है। यह असहनीय है।

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने साफ किया है कि वह बीजेपी में नहीं जा रहे हैं लेकिन स्पष्ट तौर पर यह भी कहा कि वो कांग्रेस में भी नहीं रहेंगे। बता दें कि कैप्टन बीते दिन गृह मंत्री अमित शाह से मिलने उनके आवास पर गए थे।

सीएम पद छोड़ने के लिए किया गया मजबूर !-

amaridner-singh-resign

इस बयान के साथ ही कैप्टन ने उन अटकलों पर मुहर लगा दी जो 18 सितंबर को पंजाब के मुख्यमंत्री का पद छोड़ने के लिए मजबूर किए जाने के बाद लगाई जा रही थीं। बता दें कि आज सुबह कैप्टन सिंह ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से उनके आवास पर मुलाकात की थी।

यह भी पढ़ें: सीएम अमरिंदर सिंह ने सभी मंत्रियों के साथ दिया इस्तीफा, बोले अपमानित महसूस किया

यह भी पढ़ें: कैप्टन अमरिंदर सिंह को तोहफा देकर बुरे फंसे सिद्धू

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More